ताजा खबरराष्ट्रीय

Arvind Kejriwal Arrested Updates : सुप्रीम कोर्ट में अरविंद केजरीवाल को लेकर सुनवाई पूरी, अदालत ने सुरक्षित रखा फैसला

नई दिल्ली। शराब नीति केस में ED ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शुक्रवार दोपहर 2 बजे राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। शाम पांच बजे तक उनकी रिमांड पर सुनवाई हुई। जांच एजेंसी ने तीन घंटे तक चली बहस में 10 दिन की रिमांड मांगी। अरविंद केजरीवाल की रिमांड पर कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। राऊज एवेन्यू कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुरक्षित रख लिया है।

ED की तरफ से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (ASG) राजू ने तो अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी, विक्रम चौधरी और रमेश गुप्ता ने दलीलें रखीं।

लाइव अपडेट्स…

घोटाला और धोखाधड़ी के पुख्ता सबूत : ईडी

ईडी ने कोर्ट में कहा, इस बात के पुख्ता सबूत हैं कि घोटाला और धोखाधड़ी हुई है। गोवा चुनाव के लिए फंड जुटाने के लिए आबकारी नीति में बदलाव किया गया। अभियोजन मामले का परीक्षण किया गया है और सुप्रीम कोर्ट ने इसे बरकरार रखा है। सुप्रीम कोर्ट ने इन सभी चीजों को परखा और मनीष सिसौदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया। जांच में कई परत हैं हमें इस मामले में तह तक जाना है।

केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की मांग को लेकर दिल्ली HC में याचिका दायर

दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष एक जनहित याचिका दायर की गई है। जिसमें केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई है। अधिवक्ता शशि रंजन कुमार सिंह के माध्यम से दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष एक जनहित याचिका दायर की गई है, जिसमें अरविंद केजरीवाल को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से हटाने की मांग की गई है।

केस से जुड़े कई फोन तोड़े गए, इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटाए : ईडी

केजरीवाल की रिमांड पर कोर्ट में सुनवाई जारी है। इस दौरान ईडी ने कोर्ट में कहा कि केस से जुड़े कई सारे इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिटाए गए। कई सारे फोन तोड़े गए।

वरिष्ठ वकील सिंघवी ने कोर्ट में दिए ये तर्क

वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि अगर मेरे शिकायतकर्ता के अधीन काम करने वाला कोई व्यक्ति मेरे खिलाफ बयान देता है, तो क्या यह अदालत उसे सबूत के रूप में मान सकती है ? किसी भी गलत काम को दिखाने के लिए कोई भौतिक सबूत नहीं है। कोई आपत्तिजनक सामग्री भी नहीं मिली है। ईडी ने बार्टर के जरिए बयान हासिल किए हैं।

उन्होंने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध को उजागर करने के लिए, ईडी की शक्तियों का दुरुपयोग किया जाता है। नरमी बरतने की आड़ में सह आरोपियों के बयान लिए जाते हैं। यह पूरी तरह से प्रक्रिया का दुरुपयोग है।

सरकारी गवाह के बयान खारिज नहीं कर सकते : ASG राजू

केजरीवाल के वकील ने कहा- जब वह कहते हैं कि उन्हें पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड चाहिए। इसका मतलब है कि उनके पास मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है। इसका मतलब है कि वह पहले ही यह निष्कर्ष निकाल चुके हैं कि मैं अपराध का दोषी हूं। इस पर ASG राजू ने कहा- सरकारी गवाह के बयान को खारिज नहीं किया जा सकता, ये बयान 164 के तहत मजिस्ट्रेट के सामने होते हैं।

विपक्षी नेता चुनाव आयोग से मिले

चुनाव आयोग से विपक्ष के नेताओं ने मुलाकात की। इसके बाद कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने मीडिया से बात की। उन्होंने बताया कि उन्होंने चुनाव आयोग से कहा- केजरीवाल की गिरफ्तारी गंभीर और व्यापक मुद्दा है। यह भारत के संविधान के मूल ढांचे से सीधा संबंध रखता है। संविधान कहता है कि कोई संविधानिक संशोधन मूल ढांचे के खिलाफ होता है तो वह असंवैधानिक होता है।

केजरीवाल को गिरफ्तार करने की जरूरत क्यों पड़ी : सिंघवी

सीएम केजरीवाल की ओर से पेश हुए वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि किसी को दोषी मानने के कारण और ईडी के पास मौजूद सामग्री के बीच एक संबंध होना चाहिए। सवाल ये है कि गिरफ्तारी की जरूरत क्यों पड़ी ? उन्होंने केजरीवाल की गिरफ्तारी का विरोध करते हुए कहा कि ED के पास सब कुछ है, तो गिरफ्तारी की जरूरत क्यों पड़ी ? 80% लोगों ने केजरीवाल का नाम नहीं बताया। उन्होंने यह भी नहीं कहा कि वे उनसे कभी मिले भी थे।

सभी बड़े नेता जेल में हैं, इसका असर लोकतंत्र पर पड़ेगा : सिंघवी

अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा- सभी बड़े नेता जेल में हैं। चुनाव नजदीक हैं। इससे संविधान की मूल संरचना प्रभावित होती है। इसका असर लोकतंत्र पर पड़ता है। लोकतंत्र में समान अवसर होने चाहिए।  केजरीवाल को गिरफ्तार करने की कोई जरूरत नहीं है। ED का अब नया तरीका है। पहले गिरफ्तार करो, फिर उनको सरकारी गवाह बनाकर मनमाफिक बयान हासिल करो, एसकी एवज मैं उन्हें जमानत मिल जाती है।

’45 करोड़ रुपए हवाला के जरिए गोवा ट्रांसफर हुआ’

राउज एवेन्यू कोर्ट में शराब घोटाले मामले की सुनवाई जारी है। इस दौरान ईडी ने केजरीवाल को लेकर कई दावे किए हैं। ईडी ने दो लोगों की चैट का हवाला दिया, जिसमें कैश को लेकर बातचीत हो रही है। ईडी ने बताया कि हवाला के जरिए गोवा 45 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए। अलग-अलग लोगों को बड़ी धनराशि दी गई। हमने इन लोगों की सीडीआर डिटेल हासिल की है। इनके फोन रिकॉर्ड भी हमारे पास हैं। विजय नायर की एक कंपनी से भी सबूत मिले हैं। चार रूट के जरिए पैसा गोवा ट्रांसफर किया गया।

कविता ने 100 करोड़ रुपए AAP को दिए

AAP के बड़े नेताओं को कविता ने रिश्वत दी। कविता ने 100 करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी को दिए। रिश्वत के पैसे कैश में दिए गए। ईडी ने कहा कि केजरीवाल को सिर्फ उनकी करनी के लिए ही नहीं बल्कि उनके सहयोगियों ने जो किया, उसके लिए भी उन्हें जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।

एक-दूसरे के संपर्क में थे केजरीवाल-कवित : ED के वकील

ईडी की तरफ से पेश हुए एएसजी एसवी राजू ने कहा कि सह आरोपी का बयान है, जिसमें बताया गया है कि कैसे अरविंद केजरीवाल और के. कविता एक दूसरे के संपर्क में थे। कविता ने शराब व्यापारी से पूछा की दिल्ली में पालिसी बन रही है, क्या 50 करोड़ का इंतजाम हो सकता है। एएसजी राजू ने कहा कि विनय नायर मुख्यमंत्री के आवास के पास रहता था। वह आप पार्टी का मीडिया इंचार्ज था। उन्होंने कहा कि के कविता ने आप पार्टी को 300 करोड़ दिया था।

कोर्ट में 28 पेजों की दलीलें पेश

ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही केजरीवाल की गिरफ्तारी का आधार बताते हुए कोर्ट में 28 पेजों की दलीलें पेश की हैं।

ED का दावा – दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन हैं केजरीवाल

ईडी ने कहा कि दो बार कैश का ट्रांसफर हुआ था। शराब घोटाले का आरोपी विजय नायर केजरीवाल के लिए काम कर रहा था। ED ने अदालत को बताया कि केजरीवाल दिल्ली शराब घोटाले के किंगपिन (सरगना) हैं।

ED ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली शराब नीति को बनाने में सीधे तौर पर शामिल थे। केजरीवाल ने रिश्वत लेने के लिए कुछ खासों लोगों का फेवर किया। इससे हुई इनकम का इस्तेमाल आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनावों में किया था।

ED ने मांगी अरविंद केजरीवाल की 10 दिनों की रिमांड

ईडी के वकील एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने कोर्ट को बताया कि आरोपी (केजरीवाल) को गुरुवार रात नौ बजकर पांच मिनट पर गिरफ्तार किया गया था। उसे 24 घंटों के भीतर कोर्ट के सामने पेश किया गया है। हमने उनकी 10 दिनों की रिमांड की याचिका दी है। हमने सभी प्रावधानों का पालन किया है। उनके परिवार को भी इसके बारे सूचित किया गया था। ईडी ने कोर्ट को केजरीवाल की गिरफ्तारी और घर पर छापेमारी की फाइल भी दिखाई।

ED ने अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया

शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। वह फिलहाल कोर्टरूम में हैं और मामले की सुनवाई शुरू हो गई है। वहीं, कोर्टरूम के बाहर धक्का-मुक्की का माहौल बताया जा रहा है।

मेरा जीवन देश को समर्पित : अरविंद केजरीवाल

कोर्ट रूम में जाते हुए अरविंद केजरीवाल से मीडिया से कहा कि मेरा जीवन देश के लिए समर्पित है। भले ही मैं जेल के अंदर रहूं या बाहर।

पंजाब के CM भगवंत मान केजरीवाल के आवास पहुंचे

पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान केजरीवाल के घर पहुंच गए हैं। वह केजरीवाल के परिजनों से मिलने पहुंचे हैं। उन्होंने शराब घोटाले में दिल्ली की सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी को साजिश बताया है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल एक विचार है, जिसे खत्म नहीं किया जा सकता।

केजरीवाल ने मेरी बात नहीं मानी : अन्ना हजारे

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे दुख होता है कि केजरीवाल ने मेरी बात नहीं मानी। केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद नई शराब नीति को लेकर मैंने उन्हें दो बार चिट्ठी लिखी थी। मुझे दुख होता है कि उन्होंने मेरी बात नहीं मानी और अब वो इसमें गिरफ्तार हो गए।

हजारे ने कहा कि जब केजरीवाल और मनीष सिसोदिया नए-नए हमारे साथ आए थे, तब मैंने कहा था कि हमेशा देश की भलाई के लिए काम करना। लेकिन, उन्होंने इस बात को ध्यान में नहीं रखा। उन्होंने कहा कि मैं अब उन्हें कोई सलाह नहीं दूंगा। कानून और सरकार को जो करना होगा वो करे।

केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से वापस ली याचिका

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली है। उन्होंने इस याचिका में ईडी की ओर से की गई गिरफ्तारी का विरोध किया था। केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कोर्ट को बताया कि, दरअसल केजरीवाल की रिमांड और सुप्रीम कोर्ट के समक्ष उनकी याचिका एक दूसरे से क्लैश कर रही थी। इसलिए हमने याचिका वापस लेने का फैसला किया।

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर AAP का देशभर में प्रदर्शन

शराब घोटाले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता देशभर में प्रदर्शन कर रहे हैं। मुंबई में भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर केंद्र सरकार और ईडी के विरोध में नारेबाजी कर रहे हैं। यहां आप कार्यकर्ताओं ने मुंबई में ईडी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने की योजना बनाई थी। लेकिन, मुंबई पुलिस ने इसकी इजाजत नहीं दी। पुलिस ने सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें मझगांव कोर्ट लेकर गई, जहां उन्हें अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

पहली बार किसी सीएम की हुई गिरफ्तारी

यह पहला ऐसा मामला है जब किसी मुख्यमंत्री को पद पर रहते हुए ही गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले जो भी सीएम किसी आरोप के कारण जांच या फिर गिरफ्तारी के दायरे में आए थे, उन्होंने अपने पद से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। ऐसे में अब दिल्ली में आम आदमी पार्टी (आप) सरकार को लेकर की सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, आप का दावा है कि अब अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चलाएंगे, यानी वह किसी भी हाल में पद से इस्तीफा नहीं देंगे। गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल को ED अपने दफ्तर ले गई। RML अस्पताल से पहुंची डॉक्टरों की टीम ने उनका मेडिकल किया गया।

केजरीवाल जेल से ही चलाएंगे सरकार

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने इस केस को राजनीतिक साजिश करार दिया। उन्होंने दावा किया कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद उनकी अरेस्टिंग सोची समझी साजिश का हिस्सा है। आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही सीएम थे, हैं और रहेंगे। जरूरत पड़ेगी तो वे जेल से ही सरकार चलाएंगे। आतिशी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में अर्जेंट हियरिंग के लिए याचिका दाखिल की गई है और अदालत से गुहार लगाई जाएगी कि रात में ही कोर्ट इस पर सुनवाई करे।

ED केजरीवाल को अब तक 10 समन भेज चुकी

ED दिल्ली शराब नीति घोटाला मामले में अरविंद केजरीवाल को अब तक 9 समन भेज चुकी है। 17 मार्च से पहले भेजे गए आठ समन के दौरान वे एक बार भी पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए हैं। वहीं ED ने शराब नीति केस के साथ दिल्ली जल बोर्ड के टेंडर केस में भी केजरीवाल को समन भेजा था। जल बोर्ड केस में उन्हें 18 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं गए। इस मामले में दिल्ली CM को मिला यह पहला समन है।

कब भेजा समन पेश हुए या नहीं
नवंबर पहला समन पेश नहीं हुए
21 दिसंबर दूसरा समन पेश नहीं हुए
जनवरी तीसरा समन   पेश नहीं हुए
17 जनवरी चौथा समन पेश नहीं हुए
फरवरी पांचवां समन पेश नहीं हुए
14 फरवरी (19 फरवरी को बुलाया) छठवां समन पेश नहीं हुए
22 फरवरी (26 फरवरी को बुलाया) सातवां समन पेश नहीं हुए
27 फरवरी (मार्च को बुलाया) आठवां समन पेश नहीं हुए
17 मार्च (21 मार्च को बुलाया) नौवां समन पेश नहीं हुए

AAP ने मोदी सरकार पर उठाए सवाल

मंत्री आतिशी ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जांच एजेंसियों सहित मोदी सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल को ईडी का एक और समन मिला है और उन्हें दिल्ली जल बोर्ड में हुई मनी लॉन्ड्रिंग से संबंधित कुछ जांच में शामिल होने के लिए कहा गया। हम दर्ज किए गए मामले से अनजान हैं। अरविंद केजरीवाल को फर्जी मामले में तलब किया गया है।

AAP नेता और दिल्ली की मंत्री आतिशी ने कहा, “दिल्ली जल बोर्ड के इस मामले के बारे में कोई नहीं जानता… ये समन इसलिए भेजा जा रहा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी को शक होने लगा है कि क्या वे एक्साइज मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर पाएंगे… अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करने के लिए एक बैकअप प्लान की शुरूआत की जा रही है…”

आप के दो नेता गिरफ्तार

दिल्ली की आबकारी नीति में घोटाले के आरोप लगे हैं। इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है। वहीं, इस केस में मनी लॉन्ड्रिंग के एंगल से ईडी जांच में जुटी है। जांच एजेंसियों ने अब तक आप के दो बड़े नेता मनीष सिसोदिया और संजय सिंह को गिरफ्तार किया है।

क्या है पूरा मामला ?

दिल्ली में केजरीवाल की सरकार में डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया ने 22 मार्च 2021 को नई शराब नीति का ऐलान किया था। 17 नवंबर 2021 को नई शराब नीति यानी एक्साइज पॉलिसी 2021-22 लागू कर दी गई। नई शराब नीति लागू करने के बाद सरकार शराब के कारोबार से बाहर आ गई और शराब की पूरी दुकानें निजी हाथों में चली गई। नई नीति लाने के पीछे सरकार का तर्क था कि इससे माफिया राज खत्म होगा और सरकार का रेवेन्यू में बढ़ेगा। नई नीति से रेवेन्यू में 1500-2000 करोड़ रुपए की बढ़ोतरी की उम्मीद जताई गई थी।

नई पॉलिसी में कहा गया था कि दिल्ली में शराब की कुल दुकानें पहले की तरह 850 ही रहेंगी। हालांकि, नई नीति शुरू से ही विवादों में रही। जब बवाल ज्यादा बढ़ गया, तब 28 जुलाई 2022 को सरकार ने नई शराब नीति रद्द कर फिर पुरानी पॉलिसी लागू कर दी। मामले में सीबीआई को जांच ट्रांसफर दी गई। मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा एंगल आने पर इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की एंट्री हो गई। उसके बाद से AAP के कई सीनियर नेता और उनके करीबी सहयोगी जांच एजेंसी के निशाने पर आ गए।

ये भी पढ़ें- दिल्ली शराब घोटाला केस : CM अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, ED ने पूछताछ के बाद लिया हिरासत में

संबंधित खबरें...

Back to top button