इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

Indore News : बाईपास पर दंपति से मारपीट का वीडियो वायरल, दो आरोपी गिरफ्तार

इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में बाईपास पर दंपति के साथ हुई मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, आरोपियों पर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

क्या है मामला?

जानकारी के मुताबिक, ये घटना बाईपास की है, जहां एक दंपति बाइक से अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान कार से कट लगने की बात को लेकर विवाद हो गया। मामला इतना बढ़ गया कि कार के चालक और उसके साथी ने दंपति के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह पूरी घटना किसी राहगीर ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दी, जो तेजी से वायरल हो गई। वीडियो के आधार पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की।

देखें वीडियो…

आरोपियों की हुई पहचान

इस मामले में एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि वीडियो में दिख रहे आरोपियों की पहचान गोविंदा और योगेश के रूप में हुई, जो मालवा काउंटी कॉलोनी के निवासी हैं। दंपति की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के मुताबिक, प्रथम दृष्टया से विवाद कार से कट लगने के कारण शुरू हुआ, जो मारपीट तक पहुंच गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई करते हुए मामले को गंभीरता से लिया है।

ये भी पढ़ें- Indore News : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गे गिरफ्तार, 3 पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद; शराब का ट्रक हाईजैक करने की कर रहे थे साजिश

संबंधित खबरें...

Back to top button