इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : पैसों के लेन-देन को लेकर चचेरे भाई ने किया जानलेवा हमला, घायल ने सोने के आभूषण गिरवी रखकर पैसे लिये थे उधार; जानें पूरा मामला

इंदौर। शहर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र में पैसों के लेन-देन को लेकर चचेरे भाई द्वारा जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घायल को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल ने कुछ समय पहले सोने के जेवर गिरवी रखकर अपने चचेरे भाई से पैसे उधार लिए थे। ब्याज सहित पैसे लौटाने के बाद भी आरोपी द्वारा ज्यादा पैसों की मांग की जा रही थी। जिसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या है पूरा मामला

थाना प्रभारी अजय राजोरिया के अनुसार, बुधवार को लक्की राठौर और उसके रिश्तेदार रोहित राठौर का पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया था। लक्की ने कुछ समय पहले सोने के जेवर गिरवी रखकर रोहित से 8 लाख रुपए उधार लिए थे। जिसके बदले वह ब्याज सहित 12 लाख रुपए वापस कर चुका है, लेकिन रोहित उससे पांच लाख रुपए और मांग रहा था। जिसको लेकर बुधवार देर रात दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जिसके बाद रोहित ने लक्की पर चाकू से हमला कर दिया। लक्की को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

घायल के परिजनों ने क्या कहा

लक्की राठौर के परिजनों ने बताया गया कि, कुछ समय पहले प्लॉट खरीदने के लिए लक्की ने रोहित से कुछ रुपए उधार लिए थे। ब्याज सहित 12 लाख रुपए दिए जाने के बाद भी रोहित उससे पांच लाख रुपए और मांग रहा था।  जिसको लेकर देर रात दोनों का विवाद हो गया और उसने लक्की पर चाकू से हमला कर दिया। रोहित रिश्ते में लक्की का चचेरा भाई है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button