
इंग्लैंड के बर्मिंघम में खेले जा रहे 22वें कॉमनवेल्थ गेम्स में दूसरे दिन भारत का खाता सिल्वर मेडल से खुल गया है। वेटलिफ्टर संकेत महादेव ने शनिवार को मेंस 55 KG वेट कैटेगरी में देश को सिल्वर मेडल दिलाया है। मलेशिया के मोहम्मद अनीद ने गोल्ड जीता। वहीं, सिल्वर मेडल जीतने के बाद संकेत ने कहा कि, वो अपना पदक स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित करना चाहेंगे।
स्वर्ण पदक से चूके संकेत
संकेत ने स्नैच के पहले ही प्रयास में 107 किग्रा का वजन उठा उठाया। उन्होंनें दूसरे प्रयास में 111 किग्रा और तीसरे प्रयास में 113 किग्रा का वजन उठाया। संकेत ने क्लीन एंड जर्क में अपने पहले प्रयास में ही 135 किलोग्राम वजन उठाया है। उन्होंने स्नैच में 113 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 135 किलोग्राम वजन उठाया। वो कुल (113+135) 248 किलोग्राम वजन उठा पाए। वे 248 KG के साथ दूसरे स्थान पर रहे।
मलेशियाई वेटलिफ्टर ने कुल 249 KG (107+142) वेट उठाया और सिर्फ 1 KG के अंतर से संकेत से जीत गए। वहीं तीसरे स्थान पर श्रीलंका के दिलंका इसुरू कुमारा रहे जिन्होंने ब्राउंस मेडल पर कब्जा किया। कुमारा ने स्नैच में 105 और क्लीन एंड जर्क में 120 किलोग्राम वेट उठाया। वेटलिफ्टिंग में भारत के कुल 15 एथलीट भाग ले रहे हैं।
पिछले साल चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता था
राष्ट्रीय स्तर पर कई सम्मान जीतने वाले संकेत महादेव सरगर भारत के स्टार वेटलिफ्टर हैं। वह 55 किलोग्राम इवेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने पिछले साल ताशकंद में हुई चैम्पियनशिप 55 किग्रा स्नैच इवेंट में गोल्ड मेडल जीता था। तब उन्होंने गोल्ड के लिए 113 किग्रा भार उठाया था। इस लिफ्ट के साथ सरगर ने स्नैच का नया नेशनल रिकॉर्ड भी बनाया था।
पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा बर्मिंघम
इंग्लैंड तीसरी और बर्मिंघम पहली बार इन खेलों की मेजबानी कर रहा है। बर्मिंघम से पहले 1934 में लंदन और 2002 में मैनचेस्टर में राष्ट्रमंडल खेल हो चुके हैं।
वहीं भारत 18वीं बार इन खेलों में उतरा है। उसने 1930, 1950, 1962 और 1986 में हिस्सा नहीं लिया था।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS : कॉमनवेल्थ में पहला मैच हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीता
8 अगस्त तक चलेंगे कॉमनवेल्थ गेम्स
11 दिन चलने वाले इन गेम्स में 72 देशों के 5 हजार से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें 20 खेलों में 280 इवेंट्स होंगे। भारत का 213 सदस्यीय दल हिस्सा लेगा। इसमें 110 पुरुष और 103 महिला खिलाड़ी हैं। पिछली बार 2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। कॉमनवेल्थ गेम्स 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेंगे।