इंदौरमध्य प्रदेश

इंदौर : 13 वर्षीय नाबालिग को अगवा करने वाला आरोपी गिरफ्तार, सरवटे बस स्टैंड सहित सभी इलाके में भेजे गए थे फोटो

हेमंत नागले, इंदौर। शहर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में रहने वाली 13 वर्षीय नाबालिग की गुम होने के बाद पुलिस द्वारा नाबालिग की इलाके में तलाश की जा रही थी। वहीं, पुलिस को सुराग मिला कि घर के सामने रहने वाला एक कर्मचारी कई दिनों से लापता है। जहां पुलिस द्वारा संदेह के आधार पर आरोपी के फोटो सरवटे बस स्टैंड सहित सभी इलाके में भेजे गए। पुलिस को सरवटे बस स्टैंड के कंडक्टर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी द्वारा एक नाबालिग को रीवा की ओर ले जाया जा रहा है। जहां पर पुलिस द्वारा आरोपी को सागर से गिरफ्तार किया गया और 13 वर्षीय नाबालिग को सकुशल इंदौर लाया गया।

क्या है मामला ?

डीसीपी आदित्य मिश्रा के अनुसार, एरोड्रम थाना क्षेत्र के 13 वर्षीय नाबालिग की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस को मिली थी। वहीं, पुलिस द्वारा जब नाबालिग के घर के सामने बनी एक आटा चक्की के कर्मचारी पर पुलिस को शक हुआ, जहां पर सुशील यादव जोकि मूलतः रीवा का निवासी है, नाबालिग के गायब होने से सुशील इलाके में दिखाई नहीं दिया था। पुलिस ने संदेह के आधार पर आरोपी के फोटो को सरवटे बस स्टैंड पर सभी कंडक्टर के मोबाइल पर भेजा।

पुलिस को सफलता उस वक्त हाथ लगी जब एक बस कंडक्टर द्वारा आरोपी की पहचान कर पुलिस को सूचना दी गई। बस कंडक्टर ने बताया कि आरोपी 13 वर्षीय नाबालिग को लेकर रीवा की ओर जा रहा है। जहां पुलिस द्वारा तुरंत पुलिस से संपर्क कर आरोपी को सागर से गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद 13 वर्षीय नाबालिग सकुशल इंदौर लेकर आ गया।

ये भी पढ़ें- इंदौर में फिर दिखा बदमाशों का आतंक! कॉलेज जा रही छात्रा के साथ लूट, CCTV में कैद हुए आरोपी

संबंधित खबरें...

Back to top button