ताजा खबरराष्ट्रीय

अडाणी के मुद्दे पर भाजपा डरी हुई है, मुझे नहीं लगता कि वो मुझे संसद में बोलने देंगे : प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी

नई दिल्ली। लंदन में राहुल गांधी के बयान को लेकर संसद में घमासान मचा है। भाजपा सांसद राहुल गांधी की माफी की मांग पर अड़े हैं, तो कांग्रेस माफी नहीं मांगने की बात कर रही है। इस बीच, गुरुवार को राहुल गांधी ने संसद में अपनी बात रखने के लिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से मुलाकात की। हालांकि गुरुवार को भी सदन चल नहीं पाया इसलिए राहुल अपनी बात नहीं रख सके।

दोपहर बाद राहुल ने इस सबंध में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा- आज सुबह मैं पार्लियामेंट गया। मैंने कहा- मैं संसद में अपनी बात रखना चाहता हूं। सरकार के चार मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाया है। मेरा हक है कि मुझे संसद में अपनी बात रखने देनी चाहिए। राहुल ने कहा- अभी भी स्पष्ट नहीं है कि वे मुझे संसद में बोलने का मौका देंगे या नहीं।

आशा है कि कल संसद में बोलने देंगे

मीडिया से बातचीत में राहुल ने कहा- मेरे आने के बाद एक मिनट के अंदर सदन को स्थगित कर दिया गया। आशा है कि कल मुझे संसद में बोलने का मौका मिलेगा। राहुल ने कहा- मुझे लगता है कि मैंने कुछ दिन पहले संसद में अडाणी जी और प्रधानमंत्री जी के रिश्तों के बारे में सवाल पूछे, उस भाषण को संसद से हटा दिया गया।  राहुल ने कहा- मेरे सवालों में ऐसी कोई भी चीज नहीं थी, जो मैंने पब्लिक रिकॉर्ड से नहीं निकाली। ये पूरा मामला ध्यान हटाने का है। सरकार और प्रधानमंत्री अडाणी जी के मुद्दे से डरे हुए हैं और इसीलिए उन्होंने पूरा तमाशा तैयार किया है। मुझे लगता है कि वो मुझे संसद में नहीं बोलने देंगे।

यह भी पढ़ें राहुल गांधी माफी क्यों मांगें : दिग्विजय के सवाल पर लोग बोले- कांग्रेस की मांग जायज, अडाणी मामले की JPC जांच हो

राहुल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे ये सवाल

राहुल ने कहा- मेरा मुख्य सवाल अभी भी टेबल पर है। अडाणी जी और प्रधानमंत्री जी का रिश्ता क्या है। डिफेंस कॉन्ट्रैक्ट अडाणी जी को क्यों दिए जा रहे हैं। श्रीलंका और बांग्लादेश में जो बात हुई है, वो क्यों और किसने की। ऑस्ट्रेलिया में जो प्रधानमंत्री जी और स्टेट बैंक के चेयरमैन की मीटिंग अडाणी जी से क्यों हुई? इन सवालों के जवाब नहीं दिए जा रहे हैं। मैं सांसद हूं, मेरा पहला दायितव है कि संसद में जवाब दूं। राहुल ने कहा- संसद में बोलने के बाद मैं आपसे इन मुद्दों पर डिटेल में बात करूंगा।

यह भी पढ़ें राहुल के लंदन में दिए बयान पर संसद में बवाल: माफी मांगने के सवाल पर कहा- मौका मिलेगा तो मैं अपनी बात रखूंगा

संबंधित खबरें...

Back to top button