इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : महिलाओं से इंस्टाग्राम पर ज्वेलरी बेचने के नाम पर आरोपी करता था दोस्ती, अश्लील वीडियो बनाकर महिलाओं को करता था ब्लैकमेल; गिरफ्तार

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में संयोगितागंज थाना पुलिस द्वारा एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया गया है जो कि पहले महिलाओं से इंस्टाग्राम पर ज्वेलरी बेचने के नाम पर दोस्ती करता था और फिर उन्हें अपनी दोस्ती के झांसे में फंसाता था। महिलाएं जब उसके झांसे में आ जाती थी तो उनसे वीडियो कॉलिंग पर अश्लील चैट करता था और उसे रिकॉर्ड कर लेता जब महिलाएं उससे अश्लील बातें किया करती थीं तो वह उसे स्क्रीन रिकॉर्ड के माध्यम से रिकॉर्ड करता था और फिर उनके रिश्तेदारों और महिलाओं के सगे संबंधियों को भेजकर उन्हें ब्लैकमेल करता था। हालांकि, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके मोबाइल से महिलाओं के कई अश्लील चैट बरामद किए हैं।

वीडियो कॉलिंग के जरिए महिलाओं को शिकार बनाया

थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि क्षेत्र में एक महिला की शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपी सुनील पिता किशन परमार 34 वर्ष को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को शिकायत मिली थी कि इंदौर सहित प्रदेश के बाहर की कई महिलाओं को आरोपी द्वारा इसी तरह से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से अपना शिकार बनाया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद जब उसके मोबाइल की जांच की गई तब पुलिस के सामने चौंकाने वाली जानकारियां सामने आईं।

क्या है मामला ?

आरोपी जब ऑनलाइन ज्वेलरी बेचने के लिए महिलाओं को सोशल मीडिया पर ज्वेलरी के वीडियो भेजता था तो वह इस दौरान यह देखता था कि कौन सी महिला कितनी महंगी ज्वेलरी खरीदने के लिए अपनी रूचि ले रही है। महिलाओं की रूचि होने पर ही वह उनकी प्रोफाइल देखकर उनसे रुपए मांगता था, यदि महिला अधिक रुपयों वाली है तो उनसे उस तरह की डिमांड की जाती थी। फिलहाल, महिलाओं की शिकायत के बाद पुलिस मोबाइल डिटेल के आधार पर आरोपी की अन्य जानकारी जुटा रही है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- कांग्रेस कमेटी के संगठन प्रभारी कुलदीप इंदौरा पहुंचे उज्जैन, कार्यकर्ताओं और नेताओं से की मुलाकात; कहा- जल्द लिया जाएगा शहर अध्यक्ष का फैसला

संबंधित खबरें...

Back to top button