
अहमदाबाद। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट दुनिया के सबसे बड़े अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 255/4 है। उस्मान ख्वाजा 104 रन और कैमरन ग्रीन 49 रन बनाकर नाबाद हैं। इन दोनों के बीच 85 रन की साझेदारी हो चुकी है। मोहम्मद शमी ने दो विकेट झटके। रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। वहीं भारतीय टीम ने इस निर्णायक मुकाबले के लिए टीम एक बदलाव किया। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में मोहम्मद सिराज की जगह टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है। फिलहाल, सीरीज में भारतीय टीम 2-1 से आगे है।
ख्वाजा का शतक
उस्मान ख्वाजा ने अपना शतक पूरा कर लिया है। ख्वाजा ने 246 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 15 चौके लगाए। ख्वाजा के टेस्ट करियर का 14वां एवं भारत के खिलाफ पहला शतक रहा।
पहली पारी में ऐसे गिरे ऑस्ट्रेलिया के विकेट
पहला: 16वें ओवर की तीसरी बॉल पर जडेजा ने ट्रेविस हेड को कैच किया। हेड अश्विन की इस बॉल पर बड़ा हिट करना चाहते थे। हेड 32 रनों के स्कोर पर पवेलियन लौटे।
दूसरा: रविचंद्रन अश्विन की बॉल पर मार्नस लाबुशेन जडेजा को कैच दे बैठे। लाबुशेन 20 बॉल पर 3 रन ही बना सके।
तीसरा: 151 रन के स्कोर पर रवींद्र जडेजा ने स्टीव स्मिथ को क्लीन बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई। स्मिथ ने 135 गेंद में तीन चौकों की मदद से 38 रन बनाए।
चौथा: ऑस्ट्रेलिया को 170 रनों पर चौथा झटका लगा। मोहम्मद शमी ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को आउट किया। यह शमी का दूसरा विकेट है। हैंड्सकॉम्ब 17 रन बनाकर आउट हुए।
ख्वाजा का अर्धशतक
ऑस्ट्रेलियाई स्टार ओपनर उस्मान ख्वाजा ने उस्मान ख्वाजा ने 146 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। यह टेस्ट क्रिकेट में ख्वाजा का 22वां अर्धशतक है। उन्होंने स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर फिफ्टी की पार्टनरशिप भी पूरी की।
Third fifty-plus score this series for Usman Khawaja in the fourth Test.#WTC23 | #INDvAUS | 📝 https://t.co/VJoLfVSMyd pic.twitter.com/0cTudbd36j
— ICC (@ICC) March 9, 2023
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद शमी और उमेश यादव।
ऑस्ट्रेलियाई टीम: ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नमैन और नाथन लायन।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS 3rd Test : इंदौर टेस्ट में टीम इंडिया की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला