क्रिकेटखेल

IND vs SA T-20 : रोमांचक मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया

साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन बनाए थे। जवाब में साउथ अफ्रीका ने 19.4 ओवर में 5 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।

अफ्रीका ने भारत को 5 विकेट से हराया

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 133 रन बनाए थे। सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों में 68 रन की बेहतरीन पारी खेली। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ओर से लुंगी एनगिडी ने 4 विकेट लिए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 19.4 ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

अफ्रीकी टीम की जीत के हीरो एडेन मार्करम और डेविड मिलर रहे, जिन्होंने शानदार पारियां खेलीं। मिलर ने नाबाद 59 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं। वहीं एडेन मार्करम ने 52 रनों का योगदान दिया। मार्करम ने अपनी पारी में छह चौका और एक छक्का लगाया। इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ग्रुप-2 के टेबल में पहले नंबर पर आ गई है। वहीं भारत अब दूसरे नंबर पर फिसल गया है।

अफ्रीका को 134 का टारगेट

भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 134 रनों का टारगेट दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 133 रन बनाए। टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही थी। 23 रन पर टीम इंडिया को पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 14 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद केएल राहुल 9 रन, विराट कोहली 12 रन बनाकर आउट हुए। इन तीनों को लुंगी एनगिडी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद अक्षर पटेल की जगह टीम में शामिल किए गए दीपक हुड्डा भी फेल रहे। वह खाता भी नहीं खोल सके। हुड्डा को नॉर्त्जे ने विकेटकीपर डिकॉक के हाथों कैच कराया। हार्दिक पांड्या 2 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक को एनगिडी ने पवेलियन भेजा।

49 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद सूर्यकुमार यादव ने दिनेश कार्तिक के साथ मिलकर टीम इंडिया की पारी संभाली। दोनों ने छठे विकेट के लिए 40 गेंदों में 52 रन की साझेदारी निभाई। सूर्यकुमार ने 30 गेंदों पर टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का 11वां अर्धशतक लगाया। दोनों मिलकर भारत को 100 रन के पार ले गए। कार्तिक 16वें ओवर में वेन पार्नेल की गेंद पर कैच आउट हुए। कार्तिक 15 गेंदों पर छह रन बना सके। वेन पार्नेल ने रविचंद्रन अश्विन और सूर्यकुमार यादव को आउट किया। अश्विन 11 गेंदों में सात रन बना सके। सूर्यकुमार ने 40 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद शमी रन आउट हो गए। वह खाता भी नहीं खोल सके। वहीं, आखिरी दो गेंदों पर तीन रन बने।

टीम इंडिया के ऐसे गिरे विकेट

  • पहला विकेट- रोहित शर्मा (15 रन) 23-1, 4.2 ओवर
  • दूसरा विकेट- केएल राहुल (9 रन) 26-2, 4.6 ओवर
  • तीसरा विकेट- विराट कोहली (12 रन) 41-3, 6.5 ओवर
  • चौथा विकेट- दीपक हुड्डा (0 रन) 42-4, 7.3 ओवर
  • पांचवां विकेट- हार्दिक पंड्या (2 रन) 49-5, 8.3 ओवर
  • छठवां विकेट- दिनेश कार्तिक 101-6, 15.1 ओवर
  • सातवां विकेट- रविचंद्रन अश्विन 124-7, 18.1 ओवर
  • आठवां विकेट- सूर्यकुमार यादव 127-8, 18.5 ओवर
  • नौवां विकेट- मोहम्मद शमी 130-9, 19.4 ओवर

सूर्यकुमार ने जड़ी फिफ्टी

सूर्यकुमार ने दिनेश कार्तिक के साथ 50 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला। सूर्यकुमार ने 30 गेंदों पर टी-20 इंटरनेशनल में अपनी 11वीं फिफ्टी लगाई। सूर्या ने 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर 68 रन बनाए।

कोहली ने हासिल की यह उपलब्धि

विराट कोहली ने अपनी 12 रनों की पारी के दौरान एक खास माइलस्टोन हासिल किया। कोहली अब टी-20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले श्रीलंका के महेला जयवर्धने ही 1000 रन का आंकड़ा छू सके थे।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका : टेंबा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डि कॉक (विकेट कीपर), राइली रूसो, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, एडेन मार्करम, वेन पार्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नोर्तया, लुंगी एनगिडी।

ये भी पढ़ें: PAK vs NED T-20: वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की पहली जीत… नीदरलैंड को 6 विकेट से हराया

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

रिजर्व प्लेयर: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स और एंडिले फेहलुक्वायो।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022 : भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंची टीम इंडिया

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button