क्रिकेटखेल

IND vs SA 3rd ODI : टीम इंडिया को केपटाउन में सालों से नहीं मिली हार, अफ्रीका में तीसरी बार क्लीन स्वीप टालना चाहेगा भारत

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और अंतिम मुकाबला आज केपटाउन में खेला जाएगा। भारत हर हाल में यह मैच जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा। अफ्रीका में टीम इंडिया टेस्ट सीरीज पहले ही हार चुकी है। वहीं, पहले दोनों वनडे हारकर वनडे सीरीज भी उसके हाथ से निकल गई है। पहले वनडे में अफ्रीका ने भारत को 31 रन से हराया था और दूसरे वनडे में भारत को 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था।

केपटाउन के मैदान में भारत का रिकॉर्ड

टीम इंडिया के लिए अच्छी बात यह है कि केपटाउन के मैदान में भारत का रिकॉर्ड शानदार है। इस मैदान में भारत ने पांच वनडे मैच खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है। केपटाउन में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम चार बार भिड़ी हैं। इसमें से दो मैच दक्षिण अफ्रीका और दो मैच भारत ने जीते हैं।

ये भी पढ़ें- IPL 2022 Mega Auction : ऑक्शन के लिए 19 देशों के 1214 खिलाड़ी नामित, जानें किन खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़

जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी टीम इंडिया

अफ्रीका ने 1992 और 2006 में भारत को हराया था, जबकि भारत ने 2011 और 2018 में जीत हासिल की। आखिरी बार दोनों टीमों का आमना-सामना केप टाउन में साल 2018 में हुआ था। जहां भारत ने 124 रन मुकाबला जीतकर अपने नाम किया था। ऐसे में टीम इंडिया इस मैदान पर जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।

ये भी पढ़ें- भारत में होगा IPL 2022: मुंबई में खेले जाएंगे सभी मुकाबले, दर्शकों की नहीं होगी एंट्री

कप्तानी में अब तक कमाल नहीं कर पाए हैं केएल राहुल

रोहित शर्मा की जगह टीम की कमान संभाल केएल राहुल अभी तक अपनी कप्तानी से प्रभावित नहीं कर पाए हैं। पहले दो मैचों में कप्तानी के अलावा बल्लेबाजी में भी राहुल ने निराश किया। वह स्ट्राइक रोटेट करने में असफल रहे जो कि वनडे में जरूरी माना जाता है। बतौर कप्तान उनकी बल्लेबाजी में भी जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है लेकिन ऐसा देखने को मिल रहा है कि, वे किसी भी भूमिका को ठीक से नहीं निभा पा रहे हैं। वहीं किस परिस्थिति में किस गेंदबाज से गेंदबाजी करवानी है राहुल शायद अभी तक ये नहीं समझ पा रहे हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका की जीत, भारत को 7 विकेट से हराया

नए साल में अभी तक नहीं मिली जीत

नए साल में अब तक टीम इंडिया एक भी जीत नहीं दर्ज कर पाई है। अभी तक साल 2022 में टीम इंडिया ने दो टेस्ट मैच और 2 वनडे मैच खेले हैं और सभी में उसे हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने ये चारों ही मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेले हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: पहले वनडे में भारतीय टीम काे मिली 31 रनों से हार, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन बना वजह

दोनों टीमें

भारतीय टीम:
लोकेश राहुल (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, ऋषभ पंत, ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका की टीम:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), जुबैर हमजा, जानेमन मालन, डेविड मिलर, रासी वैन डेर डूसन, मार्को जेनसेन, वेन पार्नेल, एंडिले फेहलुकवेओ, एडेन मार्करम, ड्वेन प्रिटोरियस, क्विंटन डी कॉक, केशव महाराज, सिसांडा मगला, लुंगी एनगिडी, काइल वेरेने, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी।

ये भी पढ़ें- ICC T20 World Cup 2022 : भारत का पाकिस्तान से ही होगा पहला मुकाबला, ये है टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल

संबंधित खबरें...

Back to top button