खेल

IND vs SA: पहले वनडे में भारतीय टीम काे मिली 31 रनों से हार, गेंदबाजों के बाद बल्लेबाजों का खराब प्रदर्शन बना वजह

द. अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है। 297 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन ही बना सकी। शार्दुल ठाकुर (50) और जसप्रीत बुमराह (14) नाबाद रहे। टीम इंडिया की ओर से सर्वाधिक रन शिखर धवन (79) ने बनाए। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम ने कप्तान तेंबा बाउमा और डूसेन की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 296 रन बनाए।

ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट

जवाबी पारी में टीम इंडिया को पहला झटका कप्तान केएल राहुल के रूप में लगा। राहुल (12) पांचवें ओवर में ऐडन की तीसरी बॉल पर डिकॉक को कैच थमा बैठे। इसके बाद शिखर धवन (79) 26वें ओवर में केशव महाराज की तीसरी बॉल पर क्लीन बोल्ड हुए। वहीं विराट कोहली (51) 29वें ओवर में शमसी की दूसरी बॉल पर बाउमा को कैच थमा बैठे। टीम को चौथा झटका श्रेयस अय्यर (17) के रूप में लगा। वहीं 34वें ओवर में रिषभ पंत (16), 36वें ओवर में डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर (2), 39वें ओवर में आर अश्विन (7) व 43वें ओवर में आठवां विकेट भुवनेश्वर कुमार (4) के रूप में गिरा।

रैसी वान डूसेन और कप्तान तेंबा बाउमा

बाउमा व डूसेन की शतकीय पारी

अफ्रीका की शुरुआत भले ही धीमी रही हो पर कप्तान तेंबा बाउमा और रैसी वान डूसेन ने शानदार साझेदारी के साथ टीम को एक मजबूत स्कोर तक पहुंचाया। अफ्रीका के पहले तीन विकेट 18 ओवर के अंदर ही गिर गए थे। इसमें मालन ने 6, ऐडन ने 4 और क्विंटन डिकॉक ने 27 रन बनाए। टीम के लिए सर्वाधिक रनों का योगदान रैसी वॉन डूसेन (129*) और कप्तान बाउमा (100) ने दिया।

इस तरह रन आउट हुए ऐडन।

ऐसे गिरे अफ्रीका के विकेट

अफ्रीका को पहला झटका जसप्रीत बुमराह ने दिया। उन्होंने पांचवें ओवर की दूसरी बॉल पर मालन को आउट किया। इसके बाद 16वें ओवर की पहली बॉल पर अश्विन ने क्विंटन डिकॉक (27) को आउट किया। वहीं ऐडन 18वें ओवर की चौथी बॉल पर रन आउट हो गए।

भारत साउथ अफ्रीका
जसप्रीत बुमराह

अय्यर का वनडे डेब्यू

इस मैच में भारतीय टीम से वेंकटेश अय्यर को वनडे डेब्यू का मौका मिला। वहीं आर अश्विन की भी 5 साल के बाद वनडे की प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई।

दोनों टीमें –

IND: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, शार्दुल ठाकुर, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल

SA: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), यानेमन मालन, एडेन मार्करम, रैसी वान डेर डूसेन, तेंबा बाउमा (कप्तान), डेविड मिलर, एंडिले फेहलुकवेओ, मार्को येन्सन, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एनगिडी।

संबंधित खबरें...

Back to top button