कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Virus : भारत में 8 नए कोरोना संक्रमित मिले, कर्नाटक में न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर पाबंदी!

चीन में कोरोना वायरस से बिगड़े हालातों को देखते हुए पूरी दुनिया के लोग डरे हुए हैं। अब कोरोना वायरस ने भारत में एक बार फिर अपने पैर पसारना शुरू कर दिया है। सोमवार को भारत में आए 8 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। बिहार के गया एयरपोर्ट पर बैंकॉक के 3 और म्यांमार के 1 शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार से आए 4 विदेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए गए हैं।

कर्नाटक सरकार ने जारी की गाइडलाइन

कोरोना संकट के बीच कर्नाटक सरकार ने नए साल के जश्न को लेकर सोमवार को गाइडलाइन जारी की है। सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के तहत रात 1 बजे तक ही न्यू ईयर का जश्न मना सकते हैं। इसके अलावा राज्य में कई जगहों पर मास्क पहनना भी अनिवार्य कर दिया गया है।

घबराने की जरूरत नहीं, सावधानी बरतें : के सुधाकर

राज्य सरकार ने आज से सभी स्कूलों, कॉलेजों, मॉल और मूवी थिएटर जैसे सार्वजनिक स्थानों पर मास्क अनिवार्य कर दिया है। इतना ही नहीं नए साल के जश्न से पहले, पब, बार और रेस्टोरेंट में मास्क अनिवार्य कर दिया है। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा- घबराने की जरूरत नहीं, बस सावधानी बरतनी होगी।

इससे पहले कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा था कि लोगों को बूस्टर डोज देने के लिए हर जिले में बड़े पैमाने पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि मास्क पहनना, दूरी बनाए रखना और अन्य प्रोटोकॉल सुनिश्चित करने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

22 दिसंबर को अनिवार्य हुआ था फेस मास्क

कर्नाटक सरकार ने 22 दिसंबर को बंद स्थानों में फेस मास्क अनिवार्य करने का फैसला किया था। सीएम बोम्मई ने 25 दिसंबर को कोरोना को लेकर जल्द ही नई गाइडलाइन जारी करने की जानकारी दी थी। उन्होंने कहा था कि कोरोना महामारी के खतरे को लेकर केंद्र की ओर से कई दिशा निर्देश आए हैं।

ये भी पढ़ें- Corona Virus : चीन से आगरा लौटा व्यक्ति निकला कोरोना संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा

संबंधित खबरें...

Back to top button