कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Corona Virus : चीन से आगरा लौटा व्यक्ति निकला कोरोना संक्रमित, जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए सैंपल भेजा

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में कोरोना वायरस के पहले केस की पुष्टि हो गई है। चीन से लौटा युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने युवक के सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया है।

23 दिसंबर को चीन से लौटा था व्यक्ति

जानकारी के मुताबिक, शाहगंज क्षेत्र के रहने वाला 40 वर्षीय युवक 23 दिसंबर को चीन से आगरा लौटा था। यहां उसने निजी लैब में कोरोना की जांच करवाई। जांच में कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जानकारी मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के घर रैपिड रिस्पांस टीम भिजवाकर पूरे परिवार का सैंपल लिया है।

कोरोना को लेकर UP में ये निर्देश जारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कोरोना वायरस को लेकर निर्देश देते हुए कहा था कि हर रोज टेस्टिंग की संख्या बढ़ाई जाए। इसके अलावा ग्राम प्रधानों, एएनएम, आशा बहनों और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का सहयोगी वर्ग को फिर से सक्रिय करने और अपने क्षेत्रों में बीमार, कोरोना वायरस के लक्षण वाले लोगों पर नजर रखने को कहा।

कोरोना वायरस के दौरान हर जिले में आईसीयू, वेंटिलेटर, विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती की जाएगी। इसके साथ ही ग्रामीण हो या शहरी क्षेत्र, हर अस्पताल में पर्याप्त संसाधन होने चाहिए। सीएम योगी ने दवाओं को लेकर भी हिदायत दी। उन्होंने कहा कि अच्छी गुणवत्ता वाली दवाएं कम कीमत पर उपलब्ध होनी चाहिए। प्रदेश में जीवन-रक्षक दवाओं की कमी न हो पाए।

ये भी पढ़ें- चीन में एक करोड़ से ज्यादा एक्टिव केस, अमेरिका… जापान और ब्राजील में भी बढ़ रहा संक्रमण; जानें भारत की स्थिति

सात दिन तक रखी जाएगी नजर

विदेश यात्रा से लौटने वाले यात्रियों की सूची लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सात दिन तक नजर रखी जाएगी। इसके लिए एकीकृत कोविड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (आईसीसीसी) को सक्रिय कर दिया गया है। जिले व ब्लॉक स्तर पर पहले से गठित निगरानी समितियों को फिर से प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह सर्विलांस कर कोरोना के लक्षण वाले मरीजों को दवा का किट पहुंचाएंगे।

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button