क्रिकेटखेल

IND vs SA T-20: टीम इंडिया का आज साउथ अफ्रीका से मुकाबला, जीत की हैट्रिक लगाने उतरेगा भारत

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम का तीसरा मैच आज दक्षिण अफ्रीका के साथ है। मैच दोनों टीमों के लिए अहम हैं और इसको जीतने वाली टीम ग्रुप-2 में पहले स्थान के लिए अपने दावा मजबूत कर लेगी। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।

अपने ग्रुप में पहले स्थान पर है भारत

भारत फिलहाल दो मैचों में दो जीत और चार अंकों के साथ अपने ग्रुप में पहले स्थान पर है। विजय रथ पर सवार भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी थी। दूसरे मैच में उसने ‘कमजोर’ नीदरलैंड की चुनौती को ध्वस्त किया था।

वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। दक्षिण अफ्रीका का पहला मैच बारिश से धुल गया था, जबकि दूसरे मैच में उन्होंने बांग्लादेश को करारी शिकस्त दी थी।

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका रिकॉर्ड

कुल टी-20: 23
भारत जीता: 13
दक्षिण अफ्रीका जीता: 09
बेनतीजा: 01

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा, रिली रोसो, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वायने पर्नेल/मार्को जानसेन, केशव महाराज, एनरिक नॉर्किया, लुंगी एनगिडी और कगिसो रबाडा।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022 : भारत ने नीदरलैंड को 56 रनों से हराया, पॉइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंची टीम इंडिया

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए दोनों टीमों का स्क्वॉड:

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, आर. अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी।

स्टैंडबाय खिलाड़ी: श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर।

साउथ अफ्रीका टीम: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्करम, डेविड मिलर, वायने पर्नेल, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्किया, मार्को जानसेन, कैगिसो रबाडा, रिली रोसो, तबरेज शम्सी और ट्रिस्टन स्टब्स।

रिजर्व प्लेयर: ब्योर्न फोर्टुइन, लिजाद विलियम्स और एंडिले फेहलुक्वायो।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button