क्रिकेटखेल

IND vs SA 3rd ODI : भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से हराया, वनडे सीरीज 2-1 से की अपने नाम

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से जीत लिया है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी अफ्रीकी टीम 27.1 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया ने 19.1 ओवर में तीन विकेट खोकर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम इंडिया ने अपने घर में दक्षिण अफ्रीका से 12 साल बाद वनडे सीरीज जीती है।

12 साल बाद जीती वनडे सीरीज

बता दें कि 12 साल के बाद ये पहला मौका है, जब भारतीय टीम ने अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका से कोई वनडे सीरीज जीती है। इससे पहले 2010 में टीम इंडिया ने आखिरी बार 2-1 से सीरीज जीता था। वहीं, 2015 में धोनी की कप्तानी में 5 मैचों की वनडे सीरीज में भारत को 2-3 से हार मिली थी।

शुभमन गिल ने बनाए सबसे ज्यादा रन

भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 99 रन बनाए थे। 35 रन बनाने वाले क्लासेन टीम के सबसे सफल बल्लेबाज थे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। इसके जवाब में भारत ने शुभमन गिल के 49 रन की बदौलत यह मैच सात विकेट से जीत लिया। भारत ने 19.1 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया। श्रेयस अय्यर ने छक्के के साथ यह मैच खत्म किया। इसके साथ ही भारत ने वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम की।

भारत के सामने रखा 100 रन का लक्ष्य

दक्षिण अफ्रीका ने भारत के सामने 100 रन का लक्ष्य रखा। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी टीम ने सिर्फ 99 रन बनाए। यह वनडे में दक्षिण अफ्रीका का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर है। कुल मिलाकर यह दक्षिण अफ्रीका का चौथा सबसे छोटा स्कोर है। सबसे ज्यादा 34 रन हेनरिच क्लासेन ने बनाए। उनके अलावा यानेमन मलान (15 रन) और मार्को जैन्सन (14 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।

भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट कुलदीय यादव ने लिए। इसके अलावा शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 विकेट झटके हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

टीम इंडिया: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आवेश खान।

साउथ अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), यानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर (कप्तान), मार्को जैन्सन, एंडिले फेहलुकवायो, ब्योर्न फोर्तूइन, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्त्या।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button