क्रिकेटखेलताजा खबर

IND vs ENG 4th Test : शुरूआती झटकों के बाद संभला इंग्लैंड, जो रूट का नाबाद शतक, स्कोर- 302/7

रांची। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला रांची में खेला जा रहा है। JSCA इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन का खेल उतार चढ़ाव भरा रहा। तीन विकेट गिरने के बाद ऐसा लगा कि मेहमान टीम जल्द ही ऑल आउट हो जाएगी लेकिन ऐसा हुआ नहीं।

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। भारतीय टीम सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। इस मैच को जीतकर टीम इंडिया अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी। भारत से तेज गेंदबाज आकाश दीप ने डेब्यू किया। हैदराबाद में पहला मुकाबला इंग्लैंड ने जीता था। इसके बाद भारतीय टीम ने विशाखापत्तनम और राजकोट में जीत हासिल की।

फिलहाल पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 302 रन बना लिए। जो रूट  ने नाबाद शतक लगाकर अपनी टीम को संभाला। दिन का खेल खत्म होने तक जो रूट 106 और ओली रोबिन्सन 31 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैें। इससे पहले टीम को सातवां झटका टॉम हार्टले के रूप में लगा, उन्हें  मोहम्मद सिराज ने पवेलियन भेजा।  वे 13 रन बनाकर बोल्ड हुए। बेन फोक्स भी 47 रन बनाकर मोहम्मद सिराज का ही शिकार हुए। इस मैच के डेब्यू प्लेयर आकाश दीप ने आज 3 विकेट लिए। एक-एक विकेट रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के खाते में गया।

पहले दिन के अपटेड्स के लिए नीटे स्क्रॉल करें

 

तीसरा सेशन शुरू

इंग्लैंड ने 198/5 के स्कोर से तीसरे सेशन में अपनी पारी आगे बढ़ाई। जो रूट ने 67 और बेन फोक्स ने 28 रन के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया।

इंग्लैंड के 100 रन पूरे

इंग्लैंड ने 20वें ओवर में अपनी सेंचुरी पूरी कर ली। जॉनी बेयरस्टो ने रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ सिंगल लेकर टीम का स्कोर 100 रन तक पहुंचाया। इस दौरान जो रूट भी उनके साथ क्रीज पर मौजूद रहे।

इंग्लैंड टीम का स्कोर बोर्ड

ख‍िलाड़ी  रन  गेंदबाज व‍िकेट पतन
 बेन डकेट  11  आकाश दीप  47-1
 ओली पोप  00  आकाश दीप   47-2
 जैक क्राउली  42  आकाश दीप   57-3
 जॉनी बेयरस्टो  38   रविचंद्रन अश्व‍िन  109-4
 बेन स्टोक्स  03   रवींद्र जडेजा  112-5
 बेन फोक्स  47  मोहम्मद सिराज  225-6
 टॉम हार्टले  13  मोहम्मद सिराज  245-7

आकाश दीप का डेब्यू

इस टेस्ट के लिए जसप्रीत बुमराह को रेस्ट दिया गया है, उनकी जगह आकाश दीप ने डेब्यू किया। भारतीय कोच राहुल द्रविड़ ने आकाश दीप को डेब्यू कैप दी। आकाश दीप भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले 313वें खिलाड़ी बने।

सीरीज में भारत 2-1 से आगे

राजकोट टेस्ट जीतने के बाद पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे है। अगर भारत रांची टेस्ट जीता तो टीम पहली बार इंग्लैंड के खिलाफ घर में लगातार तीसरी सीरीज जीतेगी। इससे पहले टीम कभी इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 3 सीरीज नहीं जीती है।

दूसरी ओर, इंग्लैंड ने अगर रांची में जीत दर्ज की तो टीम सीरीज बराबर कर लेगी। ऐसे में सीरीज का नतीजा धर्मशाला में होने वाले आखिरी टेस्ट से तय होगा।

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद (इंग्लैंड 28 रनों से जीता)

2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापत्तनम  (भारत 106 रनों से जीता)

3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट (भारत 434 रनों से जीता)

4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची

5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत – रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।

इंग्लैंड – बेन स्टोक्स (कप्तान), जैक क्रॉले, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, ओली रॉबिनसन, जेम्स एंडरसन और शोएब बशीर।

ये भी पढ़ें- IPL-2024 का शेड्यूल जारी, 22 मार्च को CSK/RCB के बीच ओपनिंग मैच, जानें कब और कहां खेले जाएंगे मुकाबले

संबंधित खबरें...

Back to top button