भोपालमध्य प्रदेश
ट्रेंडिंग

टीकमगढ़ में ‘नायक’ अवतार में दिखे शिवराज, भ्रष्टाचार की शिकायत पर मंच से कर दिया सीएमओ और यंत्री को सस्पेंड

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले में जनदर्शन यात्रा पर पहुंचे थे, शिकायत पर कार्रवाई

टीकमगढ़। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) मंगलवार को जनदर्शन यात्रा के लिए निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर इलाके में पहुंचे। यहां वे पूरी तरह फिल्म नायक के हीरो अनिल कपूर की तरह एक्शन मोड में दिखे। सीएम की यात्रा जेरोन गांव में पहुंची तो लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना में अनियमितताओं की शिकायत कर दी। जिस पर मुख्यमंत्री ने मंच से ही सीएमओ और यंत्री को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किए जाने की घोषणा कर दी। साथ ही संबंधित अधिकारियों की आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो से जांच कराए जाने के निर्देश दे दिए।

पढ़िए जेरोन गांव में शिवराज के एक्शन की लाइव रिपोर्ट….

‘कौन है सीएमओ, अभी इधर आओ… ये मकान कब स्वीकृत हुए थे? 2017-18 सीएमओ कौन था? मैं पूछ रहा हूं कि मकान बने या नहीं बनें? बताईए क्यों नहीं बने? आप इधर आओ, पीएम आवास में भ्रष्टाचार किसने किया? अभी नाम बताओ… मैं अभी उसे संस्पेंड करके ईओडब्ल्यू को जांच दूंगा। छोडूंगा नहीं किसी को। भईया सुन लो, अभी जो मैं बता रहा हूं- नोट कर लेना। कोई उमाशंकर मिश्रा सीएमओ था, कोई अभिषेक राजपूत उपयंत्री था। ये लोग बता रहे हैं मुझे- सही है क्या? इन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है, जहां भो हों। अब इसकी जांच होगी। केवल सस्पेंड नहीं, ईओडब्ल्यू से जांच कराके जिसने पैसा खाया है, उसे जेल भिजवाउंगा, मानूंगा नहीं। जनता के लिए हम पैसा भिजवाते हैं और ये हड़प कर जाते हैं। कमिश्नर कब आएंगे, इसकी जांच करने पूरी। दो दिन बाद आईये जांच कीजिए पूरी। यहीं चौपाल पर जांच होगी।’

सस्पेंड करने का ऐलान सुनकर भीड़ ने ताली बजाई

मुख्यमंत्री ने जब सस्पेंड करने का ऐलान किया तो सभा में जुटी भीड़ ने ताली बजाकर स्वागत किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा- भ्रष्टाचार करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। सीधा जेल भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री मंगलवार को टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले के दौरे पर थे। वे मोहनगढ़ से रवाना होकर 32 किमी का सफर तय कर पृथ्वीपुर पहुंचे। यहां कई योजनाओं का शिलान्यास और भूमिपूजन किया। इससे पहले वे ओरछा पहुंचे और रामराजा सरकार के दर्शन किए। उन्होंने लोगों से कोरोना का टीका लगवाने की अपील की।

सीएम ने ये ऐलान किए
  • सीएम ने मोहनगढ़ गांव में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को अपग्रेड करके 30 बिस्तर वाला सीएचसी अस्पताल खोलने का ऐलान किया। रैकवार समाज के लोगों के लिए निषादराज भवन का निर्माण कराए जाने की भी घोषणा की।
  • कहरपुरा नहर का दूसरा चरण शुरू किया जाएगा, जो 11 करोड़ 41 लाख की लागत का होगा। केन-बेतवा लिंक परियोजना से टीकमगढ़ जिले में सिंचाई सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी।
  • प्रदेश में इस साल 300 सीएम राइज स्कूल खोले जाएंगे। हर 20 से 25 किलोमीटर की दूरी पर ये स्कूल होंगे, जिनमें गरीब परिवार के बच्चों को बोर्डिंग स्कूलों जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

संबंधित खबरें...

Back to top button