क्रिकेटखेलताजा खबर

IND VS ENG 3rd Test : रोमांचक हुआ तीसरा टेस्ट, भारत के 445 के जवाब में इंग्लैंड 207/2, डकेट का तूफानी शतक

राजकोट। भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक स्थिति में पहुंच गया है। भारतीय टीम के पहली पारी में बनाए 445 रनों का मेहमानों ने करारा जवाब दिया है। बैजबॉल कॉन्सेप्ट के मुताबिक क्रिकेट खेलते हुए अंग्रेज टीम ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 207 रन बना लिए हैं और उनके केवल 2 ही विकेट गिरे हैं। आज के खेल के दौरान भारतीय टीम ने 35 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें इंग्लिश टीम ने वन-डे स्टाइल में 5.91 रन प्रति ओवर की दर से 207 रन बना दिए। फिलहाल इंग्लैंड भारत से 238 रन पीछे है।

डकेट का टी20 स्टाइल में नाबाद शतक

इंग्लैंड टीम के लिए आज का दिन बेन डकेट के नाम रहा। टीम के लिए ओपनिंग करते हुए उन्होंने धुंआधार पारी खेली। डकेट ने केवल 118 गेंदों पर 133 रन बना लिए हैं और वे अभी क्रीज पर डटे हुए हैं। अपनी पारी में डकेट 21 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं। इंग्लैंड के लिए दूसरे ओपनर जैक क्रॉली आज फिर सफल नहीं हो सके। वे केवल 15 रन ही बनाकर रविचंद्रन अश्विन का शिकार बन गए। उनका कैच रजत पाटीदार ने लपका। उस समय टीम का स्कोर 89 रन था। इसके बाद डकेट का साथ देने आए ओली पॉप भी दिन का खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले अपना विकेट गंवा बैठे। उन्हें मोहम्मद सिराज ने पगबाधा आउट किया। हालांकि आउट होने से पहले उन्होंने 55 गेंदो पर 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 39 रन की तेज पारी खेली। दूसरे दिन का समय खत्म होने तक डकेट के साथ जो रूट 9 रन बनाकर क्रीज पर टिके हुए हैं।

445 पर सिमटी टीम इंडिया

निरंजन शाह स्टेडियम में टीम इंडिया ने कल के स्कोर 326/5 से आगे खेलना शुरू किया। 331 के स्कोर पर कुलदीप के रूप में छठा विकेट गिरा। इसी स्कोर पर कल के नाबाद शतकवीर रवींद्र जडेजा भी 112 रन बनाकर आउट हो गए। वे कल के स्कोर में केवल 2 रन ही जोड़ सके। इसके बाद लगा कि भारतीय पारी 400 रनों के अंदर ही सिमट जाएगी, लेकिन अपना डेब्यू कर रहे विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने पहले रविचंद्रन अश्विन और फिर जसप्रीत बुमराह के साथ पार्टनरशिप कर टीम को 400 के पार पहुंचा दिया। जुरेल ने 46, अश्विन ने 37 और बुमराह ने 26 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से मार्क वुड ने चार जबकि रेहान अहमद ने दो विकेट चटकाए।

मैच की अपडेट्स के लिए नीचे स्क्रॉल करें

 

अश्विन टेस्ट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे इंडियन

आज भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट हो गए। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले अनिल कुंबले के बाद दूसरे भारतीय हैं। इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन जैसे ही उन्होंने इंग्लैंड के जैक क्रॉले को आउट किया, वे 500 विकेट क्रलब में शामिल हो गए। अश्विन यह उपलब्धि हासिल करने वाले दुनिया के नौवें बॉलर हैं। अश्विन ने 98 टेस्ट में 500 विकेट लिए हैं।

भारतीय टीम 445 रन पर ऑलआउट

टीम इंडिया की पहली पारी 445 रन पर खत्म हो गई। आज भारत ने 5 विकेट पर 326 रन से आगे खेलना शुरू किया और 119 रन जोड़ने में बाकी बचे पांच विकेट गंवा दिए। शुरुआती आधे घंटे में टीम इंडिया ने कुलदीप यादव (4) और रवींद्र जडेजा (112) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने ध्रुव जुरेल के साथ आठवें विकेट के लिए 77 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को रेहान अहमद ने तोड़ा। उन्होंने पहले अश्विन (37) और फिर ध्रुव जुरेल (46) को पवेलियन भेजा। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने सिराज के साथ 10वें विकेट के लिए 30 रन जोड़े। वुड ने बुमराह को आउट कर भारतीय पारी को 445 रन पर समेट दिया।

इंग्लैंड की ओर से वुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट लिए। वहीं, रेहान को दो विकेट मिले। जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट को एक-एक विकेट मिला।

भारत पहली पारी

यशस्वी जायसवाल – 10
रोहित शर्मा – 131
शुभमन गिल – 00
रजत पाटीदार – 05
रविंद्र जडेजा – 112
सरफराज खान – 62
कुलदीप यादव – 04
ध्रुव जुरेल – 46
रविचंद्रन अश्विन – 37
जसप्रीत बुमराह – 26
मोहम्मद सिराज नाबाद – 03
कुल : 130.5 ओवर में सभी विकेट खोकर: 445 रन

ये भी पढ़ें – IND VS ENG 3rd Test : रोहित और जडेजा के शतकों से संभला भारत, सरफराज ने फिफ्टी के साथ किया टेस्ट करियर का आगाज

संबंधित खबरें...

Back to top button