क्रिकेटखेल

IND vs AUS : कॉमनवेल्थ में पहला मैच हारी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया 3 विकेट से जीता

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने कॉमनवेल्थ के पहले मैच में तीन विकेट से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 154 रन बनाए। जवाब में कंगारू टीम ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए गार्डनर (52) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेल भारत के मुंह से जीत छीनी।

एशले गार्डनर ने भारत से छीनी जीत

टीम इंडिया को रेनुका सिंह ने शानदारा शुरुआत देते हुए 34 रनों पर कंगारुओं को 4 विकेट गिरा दिए थे। इसके बाद राचेल हेन्स को दीप्ति शर्मा ने 49 रन पर आउट किया। उस समय ऐसा लग रहा था कि भारत आसानी से मैच जीत जाएगा, मगर तब गार्डरन और ग्रेस हैरिस (37) की शानदार पारियों के दम पर ना सिर्फ मैच में वापसी करी बल्कि टीम को जीत भी दिलाई। अंत में अलाना किंग ने 16 गेंदों पर शानदार 18 रन बनाए।

हरमनप्रीत ने खेली शानदार पारी

भारतीय टीम में हरमनप्रीत कौर के अलावा शेफाली वर्मा ने 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेस जोनासेन ने सबसे अधिक 4 विकेट लिए। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को स्मृति मंधाना ने तूफानी शुरुआत देते हुए 17 गेंदों पर 24 रन बनाए, चौथे ओवर में वह डार्सी ब्राउन की गेंद पर आउट हुईं। भारत को दूसरा झटका यस्तिका भाटिया के रूप में लगा जो 8 के निजी स्कोर पर रन आउट हुई। शेफाली वर्मा 48 के निजी स्कोर पर आउट हुईं और भारत को तीसरा झटका लगा। गार्डनर ने 16वें ओवर में रॉड्रिक्स और दीप्ति शर्मा को आउट कर दो झटके दिए। 117 रन पर भारत ने 5 वां विकेट खोया। अंत में हरमनप्रीत कौर ने शानदार पारी खेल भारत को 154 के स्कोर तक पहुंचाया।

24 साल बाद क्रिकेट की वापसी

1998 में क्वालालंपुर में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद पहली बार क्रिकेट की इस मेगा इवेंट में वापसी हो रही है। इस बार महिला टी-20 क्रिकेट को शामिल किया गया है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

ऑस्ट्रेलियाः एलिसा हीली, बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), ताहलिया मैक्ग्रा, राचेल हेंस, एश्ली गार्डनर, ग्रेस हैरिस, जेस जोनासेन, एलाना किंग, मेगन शट, डार्सी ब्राउन।
भारतः हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, यास्तिका भाटिया, जेमाइमा रोड्रिगेज, हरलीन दियोल, दीप्ति शर्मा, राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड, मेघना सिंह, रेणुका ठाकुर।

ये भी पढ़ें- Commonwealth Games से पहले भारत को लगा झटका, बर्मिंघम नहीं जा पाएंगी स्प्रिंटर धनलक्ष्मी; ये है वजह

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button