अन्यखेल

Commonwealth Games से पहले भारत को लगा झटका, बर्मिंघम नहीं जा पाएंगी स्प्रिंटर धनलक्ष्मी; ये है वजह

बर्मिंघम में खेले जाने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की शुरुआत से पहले भारत की उम्मीदी को बड़ा झटका लगा है। भारत की स्टार स्प्रिंटर धनलक्ष्मी का डोप टेस्ट पॉजिटिव आया है। ऐसे में भारतीय एथलेटिक टीम के चार गुणा 100 मीटर रिले में मेडल जीतने की संभावना बेहद कम हो गई है। बता दें कि धनलक्ष्मी ने पिछले साल दुती चंद को 100 मीटर रेस में हराकर चर्चा बंटोरी थीं। इसके अलावा धनलक्ष्मी ने पिछले महीने 200 मीटर में हिमा दास को भी मात दी थी।

स्प्रिंटर धनलक्ष्मी डोप में फंसीं

जानकारी के मुताबिक, धनलक्ष्मी का डोप के लिए सैंपल एथलीट इंटीग्रिटी यूनिट (एआईयू) ने लिया था। उनके सैंपल में एनाबॉलिक स्टेरायड पाया गया है। जिसके चलते धनलक्ष्मी को अस्थायी रूप से प्रतिबंधित कर दिया गया है। अब वह कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगी।

ये भी पढ़ें- Commonwealth Games : बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम कॉमनवेल्थ गेम्स के ट्रायल से हटीं, इस वजह से छोड़ा रिंग

विश्व चैंपियनशिप में खेलने से रोकी गईं

धनलक्ष्मी को युगेन (अमेरिका) में चल रही विश्व चैंपियनशिप में खेलने से रोक दिया गया है। बताया जा रहा है कि टोक्यो ओलंपिक की चार गुणा 400 मीटर रिले टीम में शामिल धनलक्ष्मी को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए 100 मीटर और चार गुणा 400 मीटर रिले की टीम में हिमा दास, दुती चंद के साथ शामिल किया गया था।

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button