
हेमंत नागले, इंदौर। शहर के जुनी इंदौर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक औषधी व्यापारी ने अपने ही घर में काम करने वाली एक केयरटेकर के साथ छेड़छाड़ की। कई वर्षों से 17 वर्षीय लड़की व्यापारी के घर उसके परिवार के बच्चों की केयरटेकर बनकर काम कर रही थी, लेकिन व्यापारी द्वारा कल उनके साथ छेड़छाड़ की घटना की गई। जिसके बाद नाबालिग ने पुलिस की शरण ली है, पुलिस द्वारा औषधी व्यापारी को गिरफ्तार किया गया है।

जानें पूरा मामला
थाना प्रभारी जुनी इंदौर नीरज कुमार ने बताया कि शहर में रहने वाला आरोपी शब्बीर हुसैन के घर नाबालिग लंबे समय से काम कर रही थी। वहीं नाबालिग को अकेला पाकर दवा औषधी व्यापारी शब्बीर हुसैन ने उसके साथ छेड़छाड़ की घटना की। जिसके बाद नाबालिग ने थाने पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
#इंदौर : #औषधी_व्यापारी ने घर में काम करने वाली #केयरटेकर से की छेड़छाड़, #पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/qpj97Lv2Ap
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 29, 2023
ये भी पढ़ें- इंदौर : महाराष्ट्र की रहने वाली 15 वर्षीय नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार