कोरोना वाइरसराष्ट्रीयस्वास्थ्य

Booster Dose: आज से 18+ वालों को मुफ्त में लगेगी बूस्टर, 75 दिन चलेगा विशेष अभियान; जानें कहां और कैसे लगवाएं टीका

देश में आज से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज फ्री में लगाई जाएगी। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर मोदी सरकार ने इसे अगले 75 दिनों तक मुफ्त में देने का ऐलान किया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा था कि, वैक्सीन ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई है। ये फैसला भारत की वैक्सीनेशन ड्राइव को और आगे बढ़ाने का काम करेगा।

कहां से लगवा सकेंगे बूस्टर डोज

अभी तक 18 से 59 साल की उम्र के लोगों को प्राइवेट सेंटर पर ही बूस्टर डोज लगाई जा रही थी। लेकिन अब सरकारी सेंटर्स पर भी बूस्टर डोज लगवा सकेंगे। हालांकि, सरकार ने साफ किया है कि फ्री में बूस्टर डोज सिर्फ 75 दिन तक ही लगाई जाएगी। लेकिन अगर आप किसी प्राइवेट अस्पताल या प्राइवेट सेंटर पर बूस्टर डोज लेते हैं, तो उसके लिए आपको कीमत देनी होगी।

बूस्टर डोज क्यों है जरूरी?

इस साल 10 अप्रैल से 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को बूस्टर डोज लगाई जा रही है। बूस्टर डोज इसलिए जरूरी है क्योंकि कई स्टडी में सामने आया है कि समय के साथ कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी कम होने लगती है। ऐसे में इम्युनिटी को बढ़ाने के लिए बूस्टर डोज जरूरी है। आंकड़ों के मुताबिक, अभी तक देश की 96 फीसदी से ज्यादा आबादी को वैक्सीन को एक डोज लग चुकी है, जबकि 87 फीसदी आबादी को दोनों डोज लग चुकी है।

प्राइवेट सेंटर में कितना खर्च होगा?

  • सीरम इंस्टीट्यूट ने अपनी वैक्सीन कोविशील्ड की कीमत घटाकर 225 रुपए कर दी है। वहीं, भारत बायोटेक ने भी कोवैक्सीन की कीमत को 1200 से घटाकर 225 रुपए कर दी है।
  • सरकार के मुताबिक, प्राइवेट अस्पताल 150 रुपए से ज्यादा का सर्विस चार्ज नहीं ले सकते हैं। इसका मतलब है कि, अगर आप तीसरी डोज लगवाते हैं तो आपको 375 रुपए खर्च करने होंगे।

ये भी पढ़ें- देश में आज से लगेगी Corona की बूस्टर डोज, कौन ले पाएगा तीसरी खुराक? कहां करना होगा आवेदन; जानें हर सवाल का जवाब

कौनसी वैक्सीन लगेगी?

पहली दो डोज जिस वैक्सीन की लगी होगी, तीसरी डोज भी उसी वैक्सीन की लगेगी। यानी, अगर आपने पहली दो डोज कोविशील्ड की ली है, तो तीसरी डोज भी कोविशील्ड की ही लगाई जाएगी। इसी तरह अगर पहली दो डोज कोवैक्सीन की लगी है तो तीसरी डोज भी कोवैक्सीन की ही लगेगी। अभी सरकार ने मिक्स एंड मैच वैक्सीन को अनुमति नहीं दी है।

ये भी पढ़ें- Corona Update: देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट! 24 घंटों में सामने आए 20 हजार से ज्यादा नए मरीज

कोरोना संक्रमण हुआ था, तो कब लगवा सकेंगे बूस्टर डोज?

कोरोना से ठीक होने के तुरंत बाद वैक्सीन नहीं लगवाई जा सकती। कोरोना से ठीक होने के कम से कम 3 महीने बाद ही वैक्सीन की डोज ले सकते हैं। अगर आप दो डोज लेने के बाद कोरोना संक्रमित हो गए थे, तो रिकवरी के 3 महीने बाद आप बूस्टर डोज ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें- WHO का अलर्ट! भारत में मिला ओमिक्रॉन का नया सब-वैरिएंट BA.2.75, दुनिया में कोरोना के 30 फीसदी मामले बढ़े

स्वास्थ्य से जुड़ी अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button