ताजा खबरशिक्षा और करियर

IGNOU में कई पदों पर निकली वैकेंसी… जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

एजुकेशन डेस्क। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर सामने आई है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU) में जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन आज से ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.nta.nic.in पर शुरू हो गए हैं। पात्रता, परीक्षा केंद्र, परीक्षा का समय, परीक्षा शुल्क, आवेदन करने की प्रक्रिया आदि के बारे अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जारी नोटिफिकेशन में चेक कर सकते हैं।

इस तारीख तक करें अप्लाई

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में जूनियर असिस्टेंट-कम-टाइपिस्ट के पदों पर भर्ती का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा किया जा रहा है। इन पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 20 अप्रैल 2023 तय की गई है। इन्हीं तारीखों के बीच उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फीस भी भरना होगी। बता दें कि इसके बाद आवेदन में सुधार के लिए करेक्शन विंडो 21 से 22 अप्रैल तक खोले जाएंगे।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइटnta.nic.in पर जाएं।
  • इसके बाद जीएटी 2023 लिंक पर क्लिक करें।
  • पर्सनल डिटेल्स भरने के बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
  • संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें।
  • इसके बाद फाइनल सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
  • इग्नू जेएटी फॉर्म 2023 का एक प्रिंट डाउनलोड करें।

एनटीए ने इग्नू जेएटी भर्ती 2023 को लेकर किसी भी तरह की मदद के लिए हेल्पलाइन जारी की है। उम्मीदवार टेलीफोन नंबर 011-69227700, 011-40759000 पर कॉल करके या ईमेल आईडी [email protected] पर मेल करके मदद ले सकते हैं।

शिक्षा और करियर से जुड़ी खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button