इंदौरमध्य प्रदेश

हिंदू संगठनों के वकील को ‘सर तन से जुदा’ की धमकी देने वालों की पहचान, सीसीटीवी में कैद हुए बाइक सवार बदमाश

इंदौर। शनिवार को जिला कोर्ट मे मुस्लिमों के विरोध में केस लड़ने वाले विहिप के प्रांत अधिवक्ता प्रमुख को धमकी देने वाले दोनों बदमाशों के चेहरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। पुलिस ने देर रात बदमाशों के हुलिये के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों आरोपियों की बाइक जिस-जिस रास्ते से गुजरी, पुलिस ने उस रूट की जानकारी लगभग निकाल ली है।

शनिवार रात दोनों आरोपियों की पहचान की बात भी सामने आई। हालांकि, इस पर अब तक किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कोई टिप्पणी नहीं की। मामले की गंभीरता को देखते हुए अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। सेंट्रल कोतवाली पुलिस जल्द आरोपियों को सलाखों के पीछे डालने की बात कह रही है।

क्या है मामला

शनिवार सुबह अधिवक्ता अनिल नायडू अपने घर से ऑफिस जा रहे थे। संजय सेतु के पास बाइक सवार दो युवकों ने उन्हें रोका और कहा- तुम मुस्लिमों की जमानतों पर आपत्ति लगा रहे हो। सोनू मंसूरी मामले में भी पैरवी कर रहे हो। आरोपियों ने वकील को उदयपुर के टेलर कन्हैयालाल साहू की तरह सर तन से जुदा करने की धमकी दी थी। इसके बाद वकील ने पुलिस के पास जाकर एफआईआर दर्ज कराई।

हिंदू संगठनों में आक्रोश

हिंदू संगठनों से जुड़े वकील को धमकी मिलने की सूचना पर संगठनों में आक्रोश है। दो समुदायों से जुड़ा मामला होने की वजह से पुलिस विभाग भी मामले को काफी गंभीरता से ले रहा है। शनिवार को ही कोर्ट ने सोनू मंसूरी की पुलिस रिमांड खत्म कर उसे जेल भेजा है। ऐसे में सोनू मंसूरी से जुड़ा धमकी देने के मामले ने फिर पुलिस की मुश्किल बढ़ा दी है। इस मामले में पुलिस पीएफआई कनेक्शन भी खंगाल रही है।

संबंधित खबर मुस्लिमों की जमानत पर आपत्ति लगा रहे हो, उदयपुर के टेलर जैसा हश्र करेंगे; इंदौर में हिंदू संगठन के वकील को धमकी

संबंधित खबरें...

Back to top button