
मुंबई। लोन फ्रॉड मामले में ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को सोमवार को जमानत मिल गई है। बॉम्बे हाईकोर्ट ने दोनों की गिरफ्तारी को अवैध बताया है। कोर्ट ने कहा कि दोनों की गिरफ्तारी कानून के अनुसार नहीं थी। कोर्ट ने ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और दीपक कोचर को एक-एक लाख रुपये की नकद जमानत पर रिहा करने की अनुमति दी। सीबीआई ने उनकी रिहाई का विरोध किया है।
ICICI bank-Videocon loan fraud case | Bombay High Court allows release of former ICICI CEO Chanda Kochhar and Deepak Kochhar from judicial custody after CBI arrest.
"Arrest not in accordance with the law," the Court observes. pic.twitter.com/t7luYN5Fsr
— ANI (@ANI) January 9, 2023
बता दें कि CBI ने चंदा और दीपक दोनों को 23 दिसंबर को गिरफ्तार किया था। इसके बाद वीडियोकॉन ग्रुप के फाउंडर वेणुगोपाल धूत को 26 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। वहीं, तीनों को 10 जनवरी तक 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया था।
स्पेशल कोर्ट ने की थी याचिका खारिज
इससे पहले गुरुवार को एक स्पेशल कोर्ट ने ICICI बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को घर का खाना, बिस्तर और कुर्सियां उपलब्ध कराने की याचिका को खारिज कर दिया है। वीडियोकॉन के फाउंडर वेणुगोपाल धूत की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका को भी अदालत ने खारिज कर दिया था। कोर्ट ने जेल प्रशासन को मेडिकल अफसर के साथ चर्चा करके उन्हें डायट फूड देने का निर्देश दिया था।
2018 में सामने आया था फ्रॉड
चंदा कोचर पर आरोप है कि बैंक में CEO और MD रहते हुए उन्होंने अवैध तरीके से वीडियोकॉन को लोन दिया। एमडी रहते हुए 26 अगस्त 2009 को ICICI बैंक द्वारा वीडियोकॉन इंटरनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स को 300 करोड़ रुपए और 31 अक्टूबर 2011 को वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज लिमिटेड को 750 करोड़ रुपए के लोन की मंजूरी दी थी। यह फैसला आरबीआई की पॉलिसी के अनुरूप नहीं था। मामला मार्च 2018 में सामने आया था। इसके बाद चंदा को ICICI बैंक की सीईओ और एमडी पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
बताया जाता है कि उन्होंने अपने पति दीपक कोचर को फायदा पहुंचाने के लिए वीडियोकॉन को लोन दिया और बाद में इसे एनपीए में डाल दिया। 2020 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चंदा कोचर और उनके पति से करोड़ों रुपए के लोन और इससे जुड़े अन्य मामलों में पूछताछ की। बाद में CBI ने चंदा कोचर पर FIR दर्ज की। चंदा कोचर के बाद उनके पति दीपक कोचर के खिलाफ ईडी ने एफआईआर दर्ज की और जांच शुरू की।
ये भी पढ़ें- चंदा कोचर और उनके पति की अंतरिम जमानत अर्जी बॉम्बे हाईकोर्ट से खारिज, कहा- छुट्टी के बाद संपर्क करें
ये भी पढ़ें- CBI हिरासत में घर का खाना और विशेष बिस्तर का इस्तेमाल कर सकेंगे चंदा कोचर, उनके पति और वेणुगोपाल, कोर्ट ने दी अनुमति
ये भी पढ़ें- ICICI Bank Fraud Case: CBI ने Videocon के मालिक वेणुगोपाल धूत को किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- ICICI लोन फ्रॉड केस: स्पेशल कोर्ट ने चंदा कोचर, उनके पति दीपक और वेणुगोपाल धूत को 14 दिन की CBI कस्टडी में भेजा