इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

बाबा महाकाल को चढ़ाया सोने का 10 लाख का हार, हैदराबाद के भक्त ने दान दिया 151.600 ग्राम सोने का हार

उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में तेलंगाना के हैदराबाद से आए भक्त वेदुल सीताराम शर्मा ने 151.600 ग्राम का सोने का हार दान किया है। दानदाता भक्त ने करीब 10 लाख 62 हजार 500 रुपए का हार भगवान महाकाल को अर्पित किया है।

सोने का हार किया भेंट

हैदराबाद निवासी सीताराम शर्मा अपने परिवार के साथ शुक्रवार को उज्जैन पहुंचे और महाकाल मंदिर में उन्होंने पूजा अर्चना कर भगवान महाकाल का आशीर्वाद लिया। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरपी गहलोत को 10 लाख रुपए से अधिक का सोने का हार दान स्वरूप भेंट किया और दानदाता को विधिवत रसीद प्रदान कर दानदाता का सम्मान किया गया।

दान के लिए प्रेरणा दे रही मंदिर समिति

मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप कुमार सोनी ने बताया कि श्री महाकालेश्वर मंदिर की सभी व्यवस्थाएं दान से ही संचालित होती हैं। श्री  प्रबंध समिति यहां आने वाले भक्तों को  निशुल्‍क अन्‍नक्षेत्र समेत साफ-सफाई, पेयजल आदि कई व्यवस्थाएं मुहैया कराता है। इसी कारण समय –समय पर मंदिर के अधिकारी, पुजारी, पुरोहितों, मंदिर प्रबंध समिति सदस्‍य  भक्‍तों को मंदिर में ज्यादा से ज्यादा दान देने के लिए प्रेरित करते नजर आते हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button