इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : 30 ग्राम हेरोइन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, 100 रुपए में खरीदकर 300 में बेचते थे; अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 3 लाख के करीब है कीमत

इंदौर। क्राइम ब्रांच और विजयनगर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में 30 ग्राम हेरोइन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। विजयनगर थाना क्षेत्र के एक मॉल के पास से तीनों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास मिली 30 ग्राम हेरोइन की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 लाख बताई जा रही है। वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर उनके दूसरे साथियों और ड्रग्स पेडलर्स सहित अन्य लोगों की जानकारी जुटा रही है।

हेरोइन की 250 छोटी-छोटी पुड़ियां बरामद

थाना प्रभारी रविंद्र गुर्जर के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी की मंगल सिटी मॉल के पीछे तीन लड़के बाइक क्रमांक एमपी 09 वी क्यु 6848 पर किसी व्यक्ति को हेरोइन की डिलेवरी करने के लिए खड़े हैं। आरोपियों की जब तलाशी ली गई तो उनके पास 250 अलग-अलग छोटी-छोटी पुड़ियों में हेरोइन मिली। पकड़े गए आरोपियों की पहचान आकाश उर्फ झमाझम पिता गोविंद हटिया, नमन उर्फ राजापिता राघवेंद्र शर्मा व उसका अन्य साथी अजय उर्फ छोटू पिता सुरेश सोनी के रूप में हुई है। तीनों ही आरोपी लंबे समय से फरार थे और शहर में नशे का नेटवर्क फैला रखा था।

बाजार में टिकट कहकर बेचते थे आरोपी

आरोपी इसे टिकट कहकर बाजार में बेचते थे। एक टिकट एक ग्राम की होती है। तीनों बदमाश इसे आगर मालवा इलाके से लाकर इंदौर शहर के अलग-अलग इलाकों में बेचते थे। वहीं पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से अन्य जानकारी जुटा रही है कि, वह शहर में यह मादक पदार्थ की तस्करी कितने समय से कर रहे हैं। उनके अन्य कितने साथी और ड्रग्स पेडलर्स के साथ ही शहर में कितने कंज्यूमर हैं।

आकाश का नाम क्यों पड़ा झमाझम

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी आकाश से जब उसका उपनाम पूछा गया तो इलाके में उसे सब झमाझम नाम से जानते हैं। जिसको लेकर पुलिस ने इलाके में भी पूछताछ की तो लोगों का कहना था कि, आकाश लंबे समय से  नशे का आदी है। जब भी वो नशा करके आता है तो झूमता रहता है। इसी वजह से इलाके के रहने वाले लोगों ने उसका नाम झमाझम रख दिया। बता दें कि, आरोपी आकाश उर्फ झमाझम पर 6 अपराध दर्ज हैं। वहीं नमन और अजय पर दो-दो अपराध दर्ज हैं। तीनों ही पुराने एनडीपीएस के बदमाश हैं और लंबे समय से इस मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त में लिप्त हैं।

https://twitter.com/psamachar1/status/1702186037571723690

(इनपुट – हेमंत नागले)

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button