राष्ट्रीय

टेरर के ‘हैदराबादी मॉड्यूल’ का खुलासा: ISI से जुड़े तीन आतंकी गिरफ्तार, फिदायीन हमले की फिराक में थे सभी

हैदराबाद में आतंकवादी हमले की साजिश रचने के आरोप में पुलिस ने ISI और लश्कर से जुड़े तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5 मोबाइल, कैश और 4 हैंड ग्रेनेड भी बरामद हुए हैं। आतंकियों ने खुलासा किया है कि, उनका संपर्क पाकिस्तानी में बैठे आतंकी फरहतुल्ला गौरी से था। पुलिस ने बताया कि, पकड़े गए आतंकी भीड़-भाड़ वाले इलाके में आतंकी फिदायीन हमले की फिराक में थे।

तीन आतंकी अब भी फरार

आतंकियों की पहचान मूसारामबाग के अब्दुल जाहिद (40), सईदाबाद के मोहम्मद समीउद्दीन (39) और हुमायूं नगर के माज हसन फारूक (29) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, कुल छह आतंकियों की सूचना मिली थी। तीन आतंकी अभी भी फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि ये सभी आतंकी हैदराबाद में किसी पब्लिक प्लेस को निशाना बनाने की योजना बना रहे थे, जिससे शहर में आतंक और सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सके।

कई आतंकी साजिशों में शामिल रह चुका है अब्दुल जाहेद

पुलिस ने बताया कि अब्दुल जाहेद ने हैदराबाद में हुए कई आतंकी साजिश को अंजाम दिया। उसने 2002 में दिलसुखनगर के साईंबाबा मंदिर, 2005 में बेगमपेट स्थित सिटी पुलिस कमिश्नर के टास्क फोर्स के ऑफिस और 2004 में सिकंदराबाद में मौजूद गणेश मंदिर पर आत्मघाती हमला किया था।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़… लश्कर का एक आतंकी ढेर, AK राइफल समेत कई हथियार बरामद

ISI और लश्कर के तीन ऑपरेटर्स से था संपर्क

पकड़े गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी ISI और लश्कर के तीन आकाओं फरहतुल्ला गौरी उर्फ एफजी, सिद्दीकी बिन उस्मान उर्फ रफीक उर्फ अबू हमजाला और अब्दुल मजीद उर्फ छोटू के लगातार संपर्क में था। ये आईएसआई ऑपरेटर्स हैदराबाद के मूल निवासी और कई मामलों में वांछित, अब पाकिस्तान में बस गए हैं और आईएसआई के तत्वावधान में काम कर रहे हैं।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button