राष्ट्रीय

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़… लश्कर का एक आतंकी ढेर, AK राइफल समेत कई हथियार बरामद

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बसकुचन इमामसाहिब इलाके में हुई मुठभेड़ में अब तक एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। अभी भी कुछ आतंकियों के छीपे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं इलाके में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

तलाशी अभियान के दौरान हुई मुठभेड़

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, बसकुचन इलाके में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिली थी। जिसके बाद घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया गया। इलाके में भारतीय सेना, अर्द्धसैनिक बलों और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी को ढेर कर दिया गया।

इस संगठन से जुड़ा था मारा गया आतंकी

एडीजीपी कश्मीर के मुताबिक, मारा गया आतंकी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी संगठन से जुड़ा था। उसकी पहचान नसीर अहमद भट के रूप में हुई है, वह नौपोरा बसकुचन शोपियां का रहना वाला था। उसके पास से AK-47 राइफल, कई हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। वह कई आतंकी अपराधों में शामिल रहा था और हाल ही में एक मुठभेड़ से भाग निकला था।

30 सितंबर को मारे गए थे 2 आतंकी

दो दिन पहले यानी 30 सितंबर को बारामूला में सुरक्षाबलों के साथ एनकाउंटर में दो आतंकी मारे गए थे। कश्मीर जोन के एडीजीपी विजय कुमार ने बताया था कि, दोनों स्थानीय आतंकी प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े हुए थे।

अग्निवीर भर्ती रैली पर हमले की थी प्लानिंग

जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े ये आतंकी बारामूला में चल रही अग्निवीर भर्ती रैली पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे थे। उन्हें भर्ती रैली विफल करने का टारगेट दिया गया था। बता दें कि, रैली में भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में युवा पहुंचे हैं।

ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर : बारामूला में जैश के दो आतंकी ढेर, शोपियां में सर्च ऑपरेशन जारी

गृहमंत्री अमित शाह का जम्मू-कश्मीर दौरा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर आने वाले हैं। उनके दौरे से पहले 5 दिनों में अब तक 7 आतंकियों को ढेर कर दिया गया है। बता दें कि, वे 4 अक्टूबर को राजौरी और 5 अक्टूबर को बारामूला में रहेंगे।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button