
इंदौर : शनिवार दोपहर एक युवक अपनी पत्नी से परेशान होकर मोबाइल टावर पर चढ़ गया। घटना आजाद नगर थाना क्षेत्र के सामने की थी। इस कारण से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और एसडीआरएफ की टीम को तुरंत मौके पर बुलाकर बचाव कार्य शुरू करवा दिया गया। एसडीआरएफ द्वारा नीचे एक नेट बिछा दिया गया था, जिससे कि यदि युवक आत्महत्या के लिए नीचे कूदता तो उसे बचाया जा सकता था।
पुलिस द्वारा युवक की पत्नी को मौके पर बुलवाकर उसे लाउडस्पीकर द्वारा युवक को नीचे उतरने की बात कही गई। युवक को लगभग 1 घंटे की मशक्कत के बाद आजाद नगर पुलिस ने सुरक्षित नीचे उतारा।
विवाद से परेशान था युवक
थाना प्रभारी नीरज कुमार के अनुसार, आजाद नगर थाना क्षेत्र में रहने वाला नंदराम अहिरवार उर्फ सोनू एक निजी कंपनी में गार्ड का काम करता है। 4 वर्ष पहले पत्नी रानी से विवाह हुआ था, लेकिन शादी के बाद रानी और नंदराम का किसी न किसी बातों को लेकर विवाद हुआ करता था। जिसको लेकर नंदराम काफी परेशान रहता था।
पत्नी और बेटी को मौके पर बुलाया
शनिवार सुबह रानी जब घर आई तो दोनों का फिर विवाद हुआ, जिसके बाद नंदराम और रानी आजाद नगर थाने आए। रास्ते में दोनों की इतनी बहस हुई कि नंदराम सीधे थाने ना आते हुए मोबाइल टावर पर चढ़ गया। जिसकी जानकारी थाना प्रभारी नीरज को मिली और उन्होंने तुरंत एसडीआरएफ को मौके पर बुलाया। बचाव दल ने तुरंत मौके पर पहुंचकर नीचे जाली वह अन्य बचाव के सभी संसाधनों को जुटा लिया। मौके पर माहौल बिगड़ता देख नंदराम अहिरवार की पत्नी को और उसकी 3 साल की बच्ची को भी बुलाया गया। जहां पर परिवार से बात करते हुए नंदराम अहिरवार टावर से नीचे उतर गया।
#इंदौर : पारिवारिक विवाद में पत्नी से परेशान होकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया युवक, पत्नी को मौके पर बुलवाकर करवाई बात, करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद #आजाद_नगर_पुलिस और #SDRF ने युवक को सुरक्षित नीचे उतारा, देखें #VIDEO #MobileTower @CP_INDORE @MPPoliceDeptt #Indore #MPNews… pic.twitter.com/gJ0rQg66Go
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 9, 2023
दोनों की होगी काउंसलिंग
नंदराम जब टावर से नीचे नहीं उतर रहा था तो पत्नी द्वारा पुलिस की गाड़ी के माइक द्वारा नंदराम से लगातार चर्चा की जा रही थी और उसे नीचे उतरने की बात भी कहीं जा रही थी। इस पर नंदराम को नीचे उतारकर पुलिस द्वारा सुरक्षित थाने लाया गयाञ पुलिस दोनों की काउंसलिंग कर उन्हें घर भेजने की बात कह रही है।
(इनपुट – हेमंत नागले)