ताजा खबरराष्ट्रीय

पत्नी का सिर काटा और हाथ में लेकर थाने चल दिया पति, वायरल हो रहा है ये दिल दहला देने वाला VIDEO

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी में हैवानियत की हद पार करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं। यहां वायरल हो रहे एक वीडियो में पति अपने हाथ में पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर सड़क पर घूम रहा था। इस दृश्य को जिसने भी देखा वह दहशत में आ गया। आरोपी के एक हाथ में पत्नी का कटा सिर और दूसरे हाथ में बका था। पत्नी की बेरहमी से हत्या के बाद पति उसके सिर को लेकर पुलिस स्टेशन की तरफ निकल पड़ा। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। घटना जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के बसारा गांव की बताई जा रही है।

घर का मंजर भी खौफनाक

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, बसारा गांव निवासी अनिल कनौजिया अपनी पत्नी वंदना के साथ रहता था। शुक्रवार सुबह उसके घर से लड़ाई-झगड़े की तेज आवाजें आ रहीं थीं। इसके थोड़ी देर बाद वहां से चीख-पुकार की आवाजें आने लगीं, जिसके बाद आस-पास के लोग घर के सामने इकट्ठा हो गए। घर के भीतर की खौफनाक तस्वीर देख कर ये सभी दंग रह गए। क्योंकि पति अनिल ने अपनी पत्नी का गला काटकर सिर धड़ से अलग कर दिया था। इसके बाद अनिल पत्नी कटा हुआ सिर और दूसरे हाथ में खून से लथपथ बका लेकर घर से थाने के लिए चला गया। हैवानियत का यह मंजर देख मौके पर मौजूद लोग भाग खड़े हुए। देखें वीडियो

अवैध संबंध के शक में की है हत्या

पति अनिल अपनी पत्नी वंदना पर शक करता था। पुलिस को दिए बयान में फिलहाल अनिल ने ये बताया है कि उसके हाथ वंदना के प्रेमी की चिट्ठी लग गी थी, जिसके बाद आपा खोकर उसका गला काट दिया। घटना के बाद जब अनिल पत्नी के सिर को लेकर थाने जा रहा था तभी लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें-एयरपोर्ट की ऐसी लापरवाही! 1.5KM पैदल चलने के बाद 80 वर्षीय बुजुर्ग की मौत, बुक करने के बाद भी नहीं मिली व्हीलचेयर

संबंधित खबरें...

Back to top button