Aakash Waghmare
27 Oct 2025
Shivani Gupta
26 Oct 2025
Aakash Waghmare
25 Oct 2025
फ्लोरिडा। WWE के दिग्गज रेसलर हल्क होगन अब इस दुनिया में नहीं रहे। 71 वर्षीय सुपरस्टार का गुरुवार सुबह कार्डियक अरेस्ट के चलते निधन हो गया। उनके निधन की खबर से दुनियाभर के रेसलिंग प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई है। हल्क होगन न केवल रिंग के सुपरस्टार थे, बल्कि लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा और ‘रियल लाइफ हीरो’ भी थे। WWE ने भी उनके निधन की पुष्टि करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
टीएमजेड स्पोर्ट्स की रिपोर्ट के अनुसार, गुरुवार सुबह फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर स्थित अपने घर में हल्क होगन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। तत्काल डॉक्टरों को बुलाया गया और आपातकालीन सेवाएं सक्रिय हुईं। पुलिस और मेडिकल स्टाफ मौके पर पहुंचा और उन्हें स्ट्रेचर पर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें नहीं बचा सके।
कुछ सप्ताह पहले हल्क होगन की तीसरी पत्नी स्काई डेली ने उन अफवाहों को खारिज किया था, जिनमें कहा जा रहा था कि वह बेहोश हैं या कोमा में हैं। उन्होंने बताया था कि हल्क होगन की हार्ट सर्जरी हुई थी और वह तेजी से रिकवरी कर रहे हैं। लेकिन दुर्भाग्यवश, 25 जुलाई की सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली।
हल्क होगन, जिनका असली नाम टेरी बोलिया था, 1980 और 1990 के दशक में WWE (तब WWF) के सबसे बड़े चेहरों में से एक बन गए थे। उनकी पहचान पीले-लाल रंग की ड्रेस, लंबी सुनहरी मूंछें और उनका प्रसिद्ध स्लोगन – “Say your prayers, eat your vitamins” – बन चुका था। उन्होंने ‘हल्कमेनिया’ की ऐसी लहर चलाई, जिसने WWE को अमेरिका से लेकर भारत तक पॉप कल्चर बना दिया।
हल्क होगन का करियर कई ऐतिहासिक पलों से भरा रहा। रेसलमेनिया 3 में आंद्रे द जायंट के खिलाफ उनका मैच आज भी सबसे यादगार मुकाबलों में से एक माना जाता है, जिसे 93,000 लोगों ने स्टेडियम में लाइव देखा था।
1996 में WCW में वापसी करते हुए उन्होंने ‘हॉलीवुड होगन’ के रूप में अपना सबसे चर्चित ‘हील टर्न’ किया और nWo (New World Order) का हिस्सा बनकर रेसलिंग की दुनिया में तहलका मचा दिया।
हल्क होगन को WWE हॉल ऑफ फेम में दो बार शामिल किया गया – एक बार 2005 में व्यक्तिगत रूप से और दूसरी बार 2020 में nWo के सदस्य के रूप में। उन्होंने 6 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और रेसलमेनिया जैसे बड़े आयोजनों में कई बार मुख्य भूमिका निभाई।
हल्क होगन सिर्फ रेसलिंग तक सीमित नहीं रहे। उन्होंने हॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय किया और VH1 के मशहूर रियलिटी शो “Hogan Knows Best” से टीवी जगत में भी लोकप्रियता हासिल की। उनकी ब्रांड वैल्यू इतनी थी कि वे कई बड़े ब्रांड्स के विज्ञापन चेहरे भी बने।
2023 में हल्क होगन ने योगा ट्रेनर स्काई डेली से शादी की थी, जो उनसे 25 साल छोटी थीं। उस समय उन्होंने इंटरव्यू में बताया था कि उन्होंने अपना वजन 40 पाउंड कम किया है और शराब छोड़ दी है। उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर नई शुरुआत की थी, लेकिन दो साल बाद ही उनका यह सफर खत्म हो गया।
हल्क होगन की मौत की खबर के बाद सोशल मीडिया पर प्रशंसकों ने उनके पुराने मैच, एंट्रीज और डायलॉग्स साझा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। WWE ने एक आधिकारिक बयान में कहा, “हल्कमेनिया सिर्फ एक शब्द नहीं था, वो एक युग था जिसे हल्क होगन ने बनाया। उनका प्रभाव हमेशा WWE और फैंस के दिलों में जिंदा रहेगा।”