इंदौरमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की आतंकी संगठनों को चेतावनी, बोले- कायदे में रहेगा तो फायदे में रहेगा; दिग्विजय सिंह को लेकर कही ये बात

इंदौर। मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आतंकी संगठनों को चेतावनी दी। उन्होंने इंदौर दौरे पर पत्रकारों से चर्चा में कहा, अलकायदा या कोई भी आतंकी संगठन कायदे में रहे। कायदे में रहेगा तो फायदे में रहेगा। उन्होंने दिग्विजय सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया है।

ये भी पढ़ें: CM शिवराज की मॉर्निंग मीटिंग : स्कूल चले अभियान को लेकर DEO पर जताई नाराजगी, जानें क्या कहा

आतंकवादी संगठन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा

दरअसल, पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ भाजपा नेता नूपुर शर्मा ने विवादित टिप्पणी की थी। जिसके बाद मुस्लिम खाड़ी देशों ने इस बयान की कड़ी निंदा की। अफगानिस्तान में सत्तारूढ़ तालिबान ने भी भारत को कट्टरपंथ पर बयान दिया। इसी को लेकर गृह मंत्री का बयान सामने आया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अलकायदा हो या कोई और आतंकी संगठन कायदे में रहे। कायदे में रहेगा तो फायदे में रहेगा। देश में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार है और गृह मंत्री के रूप में अमित शाह बैठे हैं। देश में किसी भी तरह का आतंकवादी संगठन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

बीजेपी घोषित करेगी उम्मीदवार

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि भाजपा जल्द ही उम्मीदवार घोषित करेगी। उन्होंने कहा कि भोपाल में दिग्विजय सिंह के समय भी पीछे रहे थे, लेकिन बाद में भाजपा ने पछाड़ दिया था। उन्होंने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा, एक भी नक्सली प्रदेश की धरती पर कदम ना रखें। नहीं तो जैसा बालाघाट में हाल हुआ, वैसा ही अमरकंटक में भी होगा।

इंदौर भाजपा कार्यालय में जिला कोर कमेटी की बैठक आयोजित हुई।

जिला कोर कमेटी की बैठक में ये हुए शामिल

इंदौर के भाजपा कार्यालय में जिला कोर कमेटी की बैठक हुई। बैठक में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, महामंत्री भगवानदास सबनानी, तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर, विधायक रमेश मेंदोला, महेंद्र हार्डिया, मालिनी गौड़, आकाश विजयवर्गीय और नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button