भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- MP में खुलेगी NIA की ब्रांच; सूफा और JMB जैसे आतंकी संगठनों पर रहेंगी नजर

भोपाल। प्रदेश में हाल ही में जेएमबी और राजस्थान में पकड़े गए आतंकियों के तार मप्र के रतलाम से भी जुड़ने के बाद अब NIA की ब्रांच खोली जा रही है। प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से चर्चा में ये जानकारी दी है।

ये भी पढ़ें: पीथमपुर की केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, आसपास के इलाकों में मची अफरा-तफरी

मध्य प्रदेश में NIA की ब्रांच खुलेगी : गृह मंत्री

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से चर्चा में यह जानकारी शेयर की कि जल्द ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) मध्य प्रदेश में अपनी ब्रांच खोलने जा रहा है। ये ब्रांच मध्य प्रदेश के किस क्षेत्र में खोली जाएगी, अभी तय नहीं है। प्रदेश में NIA सूफा और JMB जैसे आतंकी संगठनों की गतिविधियों की जांच कर रही है। गौरतलब है कि वैसे मध्य प्रदेश का मालवा क्षेत्र आतंकी और दहशतगर्द लोगों की गतिविधियों की दृष्टि से काफी संवेदनशील माना जाता है। सिमी संगठन की गतिविधियों का गढ़ भी मालवा क्षेत्र ज्यादा रहा है। उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, इंदौर, देवास क्षेत्र सहित भोपाल में ऐसे तत्वों की गतिविधियां ज्यादा रही हैं।

जेएमबी की जांच कर रहा एनआईए

बता दें भोपाल में पिछले दिनों गिरफ्तार किए गए जमात ए मुजाहिद्दीन बांगलादेश (जेएमबी) की गतिविधियां पाई गई थीं, जिसमें बांगलादेश के कुछ लोग पकड़े गए थे। इसके बाद देश के कई हिस्सों में जेएमबी के लिए स्लीपर सेल तैयार करने वाले लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। इसकी जांच एनआईए ने अपने हाथ में ले ली है। बताया जाता है कि राजस्थान में पकड़े गए अल सूफा और उसके 30 लोगों में मध्य प्रदेश के रतलाम असजद का नाम आया था। असजद इन लोगों का सरगना था। इस मामले की जांच भी एनआईए को मिलने के संकेत हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button