भोपालमध्य प्रदेश

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान, कहा- सिगरेट और तंबाकू पर जुर्माना और सजा दोनों बढ़ेंगी

मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को सिगरेट और तंबाकू को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में हुक्का बार को प्रतिबंधित करने हेतु सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेध और व्यापार तथा वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण का विनियमन) अधिनियम 2003 में आवश्यक संशोधन किया जा रहा है। अब जुर्माना और सजा दोनों ही बढ़ाई जा रही है।

हुक्का बार को लेकर सरकार सख्त

गृह मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद मध्यप्रदेश में हुक्का बार बंद करने का अभियान चलाया था। अब इस कार्रवाई को और कठोर करने के लिए एक साल से तीन साल तक की सजा का प्रावधान गृह विभाग ने विधि विभाग को दिया है। वहीं, जुर्माने को एक लाख रुपए तक बढ़ा दिया जाएगा। जिससे और सख्त कार्रवाई हो सके। इस प्रस्ताव को सरकार आगे बढ़ा रही है।

‘कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव में वोटिंग सिर्फ औपचारिकता’

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व चुनाव में वोट नहीं डालने वाले कमलनाथ जी को संविधान में नहीं लेकिन पार्टी संगठन में विश्वास है। कमलनाथ जी ऐसे चुनाव में वोट डालने गए हैं, जिसका परिणाम पहले से सभी को पता है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में वोटिंग सिर्फ औपचारिकता है।

ये भी पढ़ें- खंडवा में लगे ‘सर तन से जुदा’ के नारे, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश; बोले- पुलिस कर रही रिकॉर्डिंग की जांच

केंद्रीय नेतृत्व ने लगाई MP में विकासकार्यों की झड़ी

मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने जिस तरह मध्य प्रदेश में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है, वो इस बात का संकेत है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और गृह मंत्री अमित शाह जी विकास और जनता की सेवा को ही प्राथमिकता देते हैं। कार्यकर्ताओं को भी इस दिशा में जुटना चाहिए।

अभिनेत्री वैशाली ठक्कर मामले में कही ये बात

मशहूर टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर के आत्महत्या मामले में गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पड़ोस में रहने वाले राहुल और दिशा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button