ताजा खबरराष्ट्रीय

CG : विधानसभा सत्र 19 से, सदन में जाने से पहले हो सकता है साय, शर्मा और साव की ट्रिपल  “S” कैबिनेट का विस्तार, दिल्ली से मंजूर होकर आई लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा सत्र 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। 21 दिसंबर तक चलने वाले इस 3 दिवसीय सत्र के लिए तैयारियां जोरों पर है। इस सत्र की अधिसूचना जल्द ही जारी होगी। इस सत्र के दौरान सबसे पहले प्रोटेम स्पीकर का चयन होगा। प्रोटेम स्पीकर के लिए बृजमोहन अग्रवाल का नाम फिलहाल सबसे आगे है। यदि वे इससे पहले मंत्री बन गए तो संभावना है कि किसी अन्य वरिष्ठ विधायक को प्रोटेम स्पीकर बनाया जा सकता है। सत्र में विधिवत तौर पर स्पीकर का चयन होगा और बाद में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा।

सत्र से पहले कैबिनेट विस्तार की चर्चा

राज्य में विधानसभा सत्र से पहले कैबिनेट के विस्तार की भी चर्चा चल पड़ी है। बीजेपी की राजनीति से जुड़े सूत्रों के मुताबिक मंत्रियों के नाम तय करने के लिए एक सूची तैयार की गई थी। इस सूची के नामों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी दिल्ली से सहमति मिल चुकी है।  फिलहाल मंत्रियों के सभी नाम लिफाफे में बंद हैं। माना जा रहा हैं राज्यपाल के दिल्ली से लौटने के बाद 17 दिसंबर को साय कैबिनेट के नए मंत्रियों की शपथ दिलाई जा सकती है।

कांग्रेस 12 दिन में नहीं तय कर पाई नेता प्रतिपक्ष

3 तारीख को नतीजे आने के बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो चुकी है। इस मीटिंग के बाद भी अब तक प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं हुआ है प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा और ऑब्जर्वर अजय माकन समेत बड़े नेताओं की मौजूदगी में हुई इस बैठक में भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष नाम का फैसला कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथों सौपनें का प्रस्ताव रखा, जिसका चरणदास महंत ने समर्थन किया। अब छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष का नाम कांग्रेस प्रेसिडेंट मल्लिकार्जुन खड़गे तय करेंगे। हालांकि इस रेस में पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम सबसे आगे है, जबकि चरणदास महंत, उमेश पटेल और कवासी लखमा का नाम भी लिस्ट में शामिल है।

ये भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ मंत्रिमंडल विस्तार : कौन होंगे CM साय के सहायक..! ये 13 हैं सबसे बड़े दावेदार…

संबंधित खबरें...

Back to top button