इंदौरमध्य प्रदेश

निमाड़ दौरे पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा : बोले- खरगोन में बनेंगे 2 नए थाने, खंडवा में होगी इस बटालियन की स्थापना

मप्र के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को एक दिवसीय निमाड़ दौरे रहे। वह सुबह खंडवा में पार्टी नेताओं से मिलकर आगामी चुनावी रणनीति पर चर्चा की। साथ ही कंट्रोल रूम पर पुलिस अधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद खरगोन पहुंचकर जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की।

ये भी पढ़ें: इटारसी में नारकोटिक्स का छापा : 100 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त, 3 नाइजीरियन युवतियां और 2 युवक पकड़ाए

निमाड़ क्षेत्र में एक और बटालियन की होगी स्थापना

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने समीक्षा बैठक के बाद मीडिया को बताया कि खरगोन में कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान रामनवमी पर हुए दंगे की गहराई से पड़ताल की। दंगे के पीछे कौन थे, जल्द ही अपराधियों के खिलाफ और बड़ी कार्रवाई करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था की ‌समीक्षा बैठक के दौरान संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगाने और निमाड़ क्षेत्र में एक और बटालियन की स्थापना पर चर्चा हुई। खरगोन में जैतापुर और बिस्टान नाका 2 नए थाने भी बनेंगे।

खरगोन के पुलिस कंट्रोल रूम में जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की गई।

खरगोन के पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने शुक्रवार को खरगोन के पुलिस कंट्रोल रूम में जिले की कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में आईजी इंदौर (ग्रामीण) राकेश गुप्ता, जिला कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम, एसपी धर्मवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित हैं।

ओंकारेश्वर और महेश्वर में होमगार्ड जवान बढ़ेंगे

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडियो को बताया कि खंडवा में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल और एसएएफ की बटालियन की स्थापना का प्रस्ताव है। इस बारे में आज जिले के जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा के बाद एडीजी से बात की है। यहां एसएएफ बटालियन की स्थापना के प्रस्ताव को नए प्लान में जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि खंडवा में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद ओंकारेश्वर और महेश्वर में होमगार्ड जवानों की संख्या बढ़ाने का निर्णय हुआ है। जिले में ट्रैफिक व्यवस्था की स्थिति में सुधार के लिए एसपी को विशेष रूप से निर्देशित किया है।

खंडवा
खंडवा के पुलिस कंट्रोल रूम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था पर समीक्षा की गई।

खंडवा के पुलिस कंट्रोल रूम में ली बैठक

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने खंडवा के पुलिस कंट्रोल रूम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों और पुलिस अधिकारियों के साथ जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा की। बैठक में खंडवा के सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, विधायक देवेंद्र वर्मा, विधायक राम डांगोर, विधायक नारायण पटेल, जिला कलेक्टर अनूप सिंह, एसपी विवेक सिंह और बीजेपी के जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल भी मौजूद रहें।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button