
पीएम मोदी भी अपने दो दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। दौरे के दूसरे दिन पीएम नरेंद्र मोदी ने केवडिया में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की। जिसके बाद दोनों नेताओं ने स्टैच्यू ऑफ यूनिटी में ‘मिशन लाइफ’ (लाइफ स्टाइल फॉर एनवायरनमेंट) अभियान की शुरुआत की। इस दौरान पीएम ने सभा को संबोधित करते हुए जिंदगी जीने का मंत्र दिया।
क्या है इस मिशन का उद्देश्य
इस मिशन का उद्देश्य त्रिस्तरीय रणनीति को लागू करके जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का मुकाबला करना है। मिशन लाइफ में दुनियाभर से एक नई शुरुआत की अपील की गई। इसमें पर्यावरण को बचाने के लिए शपथ लेने के अलावा संरक्षण की दिशा में काम करने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
मिशन लाइफ का जारी होगा लोगो और टैगलाइन
पीएम मोदी के साथ संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस एकता नगर, केवडिया, गुजरात में मिशन लाइफ (पर्यावरण के लिए जीवन शैली) में शामिल होंगे। इस दौरान पुस्तिका लोगो और टैगलाइन का शुभारंभ किया जाएगा।
जलवायु परिवर्तन सिर्फ सरकार से जुड़ा मामला नहीं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, गुजरात भारत के उन राज्यों में से एक है जिसने सबसे पहले रिन्यूएबल एनर्जी और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में काफी पहले कदम उठाने शुरू किए थे। जलवायु परिवर्तन को लेकर ऐसी धारणा बनाई है जैसे वह नीति से जुड़ा मामला है। इसे नीति से जोड़ने पर जाने अंजाने में हम मान लेते हैं कि इस पर सरकार ही कुछ करेगी।
मिशन LiFE, P3 की अवधारणा को मजबूत करेगा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा कि मिशन LiFE P3 की अवधारणा को मजबूत करेगा। P3 यानी ‘प्रो प्लेनेट पीपल’। आज हम ऐसी दुनिया में जी रहे हैं जहां इस बात की चर्चा रहती है कि कौन किस देश या गुट के साथ या खिलाफ है। लेकिन मिशन LiFE ‘प्रो प्लेनेट पीपल’ के ‘लाइफस्टाइल ऑफ द प्लेनेट, फॉर द प्लेनेट और बाय द प्लेनेट’ के मूल सिद्धांत पर चलता है।
बदलाव लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं
PM मोदी ने कहा कि आज हमारे ग्लेशियर पिघल रहे हैं, समुद्रों का जलस्तर बढ़ रहा है, हमारी नदियां सूख रही हैं, मौसम अनिश्चित हो रहे हैं। यह बदलाव लोगों को सोचने पर मजबूर कर रहे हैं कि जलवायु परिवर्तन को सिर्फ नीति के भरोसे नहीं छोड़ सकते। लोग महसूस कर रहे हैं कि उनकी इस धरती के लिए जिम्मेदारी है।
हम पीएम मोदी के आभारी: एस्टोनिया की PM काजा कलास
मिशन लाइफ की लॉन्चिंग के मौके पर एस्टोनिया की PM काजा कलास ने वीडियो संदेश में कहा कि जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए सामूहिक प्रतिक्रिया की आवश्यकता पहले से कहीं अधिक मजबूत है। मिशन लाइफ को लॉन्च करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के साथ उनके नेतृत्व के लिए हम PM मोदी के आभारी हैं।