ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

मुलताई-नागपुर हाईवे पर हादसा, अनियंत्रित होकर बस पुलिया पर चढ़ी; 15 यात्री घायल

भोपाल। भोपाल से नागपुर जा रही बस मुलताई-नागपुर हाईवे पर हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान 15 यात्रियों के घायल होने की खबर सामने आई है। घटना के बाद चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को अस्पातल में भर्ती कराया गया। मंगलवार सुबह करीब साढ़े 5 बजे हादसा हुआ।

कैसे हुआ हादसा ?

जानकारी के मुताबिक, हादसा मुलताई-नागपुर हाईवे पर ग्राम चिचण्डा के पास श्रीजी ढाबे के सामने हुआ। यहां नागपुर की ओर जा रही भोपाल ट्रेवल्स की बस पुलिया पर चढ़ गई। हादसे के वक्त बस में 50 यात्री सवार थे।

यात्रियों ने बताया कि बस बहुत तेज गति में थी, हल्का कोहरा था। ड्राइवर को मना भी किया कि बस इतनी तेज न चलाए, लेकिन ड्राइवर ने यात्रियों की एक न सुनी और बस ड्राइवर डिवाइडर की पुलिया में चढ़ा दी।

ड्राइवर-कंडक्टर भागे

हादसे के बाद ड्राइवर और कंडक्टर मौके से भाग गए। पुलिस द्वारा उनकी तलाश की जा रही है।

ये भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के मंडी में बड़ा हादसा : बेकाबू होकर कार खाई में गिरी, 3 की मौत; शादी समारोह से लौट रहे थे सभी

संबंधित खबरें...

Back to top button