बॉलीवुड

IFFI में हेमा मालिनी और प्रसून जोशी को मिलेगा पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर का अवॉर्ड

बॉलीवुड अभिनेत्री हेमा मालिनी और गीतकार प्रसून जोशी को इंडियन फिल्म पर्सनैलिटी ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा जाएगा। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) का आयोजन 20 से 28 नवंबर के बीच गोवा में किया जाएगा। आयोजन की जानकारी सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी है। मंत्री ठाकुर ने बताया कि पहली बार इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म्स भी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भाग लेंगे। सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड अमेरिकन फिल्ममेकर मार्टिन स्कॉर्सेसे और हंगेरियन फिल्म निर्माता इस्तवान स्ज़ाबोस को दिया जाएगा।

हेमा मालिनी को साल 2000 में पद्मश्री से नवाजा गया था

बॉलीवुड अभिनेत्री ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी बीजेपी से मथुरा से सांसद हैं। बता दें कि 16 अक्टूबर 1948 के तमिलनाडु के अम्मानकुडी में हेमा मालिनी का जन्म हुआ। हेमा मालिनी ने 1963 में तमिल फिल्म इधुसथियाम से डेब्यू किया था। वह एक्ट्रेस होने के साथ-साथ डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, डांसर और राइटर भी हैं। डेब्यू के बाद उन्होंने 1968 में बतौर लीड एक्ट्रेस सपनों का सौदागर से बॉलीवुड में एंट्री की थाी। साल 2000 में हेमा मालिनी को भारत के चौथे सबसे बड़े नागरिक सम्मान पद्मश्री से नवाजा गया था। भारतीय सिनेमा में योगदान के लिए हेमा मालिनी को साल 2012 में सर पदमपत सिंघानिया विश्वविद्यालय ने मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की थी। वह नेशनल फिल्म डेवेलपमेंट कॉरपोरेशन की चेयरपर्सन भी रह चुकी हैं। भरतनाट्यम में हेमा मालिनी को महारत हासिल है।

ये भी पढ़े: 46 की उम्र में प्रीति जिंटा बनीं जुड़वा बच्चों की मां, सोशल मीडिया पर शेयर की गुड न्यूज

संबंधित खबरें...

Back to top button