
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ की हालत नाजुक है। डॉक्टरों ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। जिसके बाद उन्हें मेडिकल सुपरविजन में रखा गया है। बता दें कि महारानी 96 साल की हैं। महारानी के स्वास्थ्य को लेकर बकिंघम पैलेस की ओर से बयान भी जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि क्वीन एलीजाबेथ के परिवार के करीबी लोगों को उनकी हालत के बारे में बता दिया गया है।
महारानी एलिजाबेथ के सबसे बड़े बेटे और सिंहासन के उत्तराधिकारी प्रिंस चार्ल्स और उनकी पत्नी कैमिला स्कॉटिश हाइलैंड्स रिट्रीट बाल्मोरल कासल जा रहे हैं। जहां महारानी अपने पोते प्रिंस विलियम के साथ रह रही हैं।
ये भी पढ़ें- ब्रिटेन की नई PM लिज ट्रस आज लेंगी शपथ, स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कासल में होगा समारोह
पूरा देश परिवार के साथ : ब्रिटेन पीएम
ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने इस खबर पर चिंता जताई है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा- बकिंघम पैलेस की खबर से पूरा देश चिंतित होगा। मेरे विचार और हमारे यूनाइटेड किंगडम के लोगों के विचार इस समय महारानी और उनके परिवार के साथ हैं।