क्रिकेटखेल

हरभजन सिंह ने सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, 23 साल के करियर को कहा अलविदा; 2016 में भारत के लिए खेला था आखिरी मैच

भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास का एलान किया। इसके साथ ही उनके 23 साल के करियर का समापन हुआ। खबरों की माने तो वह IPL की किसी फ्रेंचाइजी के सपोर्ट स्टाफ या कोच बन सकते हैं।

आज मैं उस खेल से विदा लेता हूं….

41 साल के हरभजन ने लिखा, ‘सभी अच्छी चीजें खत्म हो जाती हैं और आज मैं उस खेल से विदा लेता हूं, जिसने मुझे जीवन में सब कुछ दिया है, मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने इस 23 साल की लंबी यात्रा को सुंदर और यादगार बनाया, आपका तहे दिल से शुक्रिया, आभारी।’

हरभजन सिंह का पहला और आखिरी मैच

हरभजन सिंह ने अपना पहला टेस्ट मैच 1998 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट 2015 में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। वहीं उन्होंने अपना पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 1998 में खेला था। उनका आखिरी वनडे मुकाबला 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ था। भज्जी ने पहला टी-20 साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2006 में खेला था। उन्होंने आखिरी टी-20 मैच यूएई के खिलाफ 2016 में खेला था।

हरभजन सिंह का अंतरराष्ट्रीय करियर

हरभजन सिंह अपने निकनेम भज्जी से मशहूर हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 103 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें उन्होंने 417 विकेट झटके हैं। वनडे में उन्होंने 236 मैचों में 269 विकेट अपने नाम किए। टी-20 में भारत के लिए 28 मुकाबले खेले, जिनमें 25 विकेट लिए।

ये भी पढ़ें- Year Ender 2021: इंडियन क्रिकेट टीम ने इस साल बनाए ये खास रिकॉर्ड

आईपीएल करियर

भज्जी ने भले ही 41 साल की उम्र में संन्यास का एलान किया हो, लेकिन लंबे समय से उन्होंने भारत के लिए कोई मैच नहीं खेला है। उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच साल 2016 में टी-20 खेला था। IPL में हरभजन के नाम 163 मैच में 150 विकेट दर्ज है। हरभजन ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2016 में खेला था।

टेस्ट में 400 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय स्पिनर

हरभजन सिंह भारत के दूसरे स्पिन गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट में 400 से ज्यादा विकेट लिए थे। उनसे पहले अनिल कुंबले ने यह करनामा किया था। भज्जी ने अपने 103 टेस्ट मैच के करियर में 417 विकेट लिए थे।

संबंधित खबरें...

Back to top button