क्रिकेटखेल

Year Ender 2021: इंडियन क्रिकेट टीम ने इस साल बनाए ये खास रिकॉर्ड

कोरोना महामारी के खतरे के बीच साल 2021 में एक बार फिर से क्रिकेट की वापसी हुई, लेकिन भारतीय टीम के लिए यह साल ज्यादा अच्छा नहीं रहा। इस साल इंडियन क्रिकेट टीम को कई हारों का सामना करना पड़ा। इसके बावजूद भारतीय टीम ने कुछ ऐसे कमाल किए हैं जो यकीनन चौंकाने वाले रहे। चलिए जानते हैं कि साल 2021 में भारतीय टीम और उसके खिलाड़ियों ने कौनसे बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए।

इंडियन क्रिकेट टीम

भारतीय टीम पहली एशियाई टीम बनी जिसने ऑस्ट्रेलिया में 2 टेस्ट सीरीज जीते

टीम इंडिया ने इस साल अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतकर कमाल कर दिया। भारत ने 2-1 से सीरीज को अपने नाम किया। टीम इंडिया ने इससे पहले 2018-19 में भी ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में हराया था और यह दूसरी बार था जब उसने यह कारनामा किया। इसी के साथ टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया की धरती पर दो टेस्ट सीरीज जीतने वाली एशिया की पहली टीम बन गई।

रोहित शर्मा

T20I में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर करने वाले बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

टी-20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा ने यूएई में आयोजित टी-20 वर्ल्ड कप में एक खास उपलब्धि हासिल की। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 50 प्लस का स्कोर करने वाले बल्लेबाज बन गए। अंतरराष्ट्रीय टी-20 में 30 बार 50 प्लस स्कोर बनाकर हिट मैन ने कोहली के रिकॉर्ड को तोड़कर यह कमाल अपने नाम किया। रोहित ने इस प्रारूप में कुल 26 अर्धशतक और चार शतक लगाए हैं। रोहित ने इसके अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 150 छक्के पूरे किए और ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।

अक्षर पटेल

अक्षर पटेल ने रचा इतिहास

भारत के बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के लिए यह साल बेहद यादगार रहा। उन्होंने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पांच विकेट चटकाए। वह पहले पांच टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले स्पिनर गेंदबाज बन गए। उन्होंने इस मामले में नरेंद्र हिरवानी और लक्ष्मण शिवरामकृष्णन को पछाड़ा। अक्षर ने अपने शुरू के पांच टेस्ट में ही 36 विकेट ले लिए हैं।

अश्विन ने तोड़ा हरभजन सिंह का रिकॉर्ड

भारत के अनुभवी ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए यह साल बेहद खास रहा। उन्होंने टेस्ट में 427 विकेट पूरे किए और इसी के साथ वह टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह से आगे निकल गए। हरभजन ने अपने टेस्ट करियर में 417 विकेट लिए थे। भारत की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे स्पिनर अश्विन बन गए हैं। अश्विन से ज्यादा सिर्फ कुंबले ही हैं जिन्होंने बतौर स्पिनर सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। कुंबले ने टेस्ट में 619 विकेट लिए हैं।

विराट कोहली

टी-20 क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बने कोहली

इस साल कोहली ने टी-20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर लिए। टी-20 क्रिकेट में कोहली भारत की ओर से 10 हजार रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।

रोहित शर्मा

सभी प्रारूपों में 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने रोहित शर्मा

रोहित शर्मा अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड दौरे के दौरान क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 3000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बने। उनसे पहले सिर्फ विराट कोहली ने ही यह कमाल किया था। रोहित ने वनडे में 9000 से अधिक रन बनाए हैं जबकि टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भी 3000 से अधिक रन हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button