ताजा खबरव्यापार जगत

किसानों के लिए खुशखबरी : केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में खरीफ फसलों की MSP बढ़ाने को मंजूरी; अब बाजार में मिलेंगे ‘ऊंचे दाम’

नई दिल्ली। केंद्रीय कैबिनेट ने बुधवार को खरीफ फसलों की MSP बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। सरकार ने मूंग दाल का समर्थन मूल्स सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत बढ़ाया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि, सरकार ने किसानों के हित में यह फैसला लिया है। धान की एमएसपी 2183 रुपए प्रति क्विंटल की गई है। ए ग्रेड का धान 2203 रुपए प्रति क्विंटल किया गया है। वहीं, ज्वार की एमएसपी 3180 रुपए प्रति क्विंटल की गई है।

ज्यादा दालों की होगी बुआई!

ट्रेडर्स से लेकर मिलर्स ने सरकार से अरहर दाल की एमएसपी में बढ़ोतरी किए जाने की मांग की थी। जिससे देश में अरहर दाल की ज्यादा पैदावार हो सके। पिछले कुछ महीनों में अरहर दाल की कीमतों में 10 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली है। कैबिनेट के 2023-24 मार्केटिंग सीजन के लिए सरकार के इस फैसले से बड़ा फायदा किसानों को होगा जो अरहर दाल की ज्यादा बुआई करने के लिए प्रेरित होंगे साथ ही उपज पर ज्यादा कीमत मिलेगी।  देश में अरहर दाल की खपत को पूरा करने सरकार ने 2023-24 मार्केटिंग सीजन के लिए अतिरिक्त मात्रा में अरहर दाल का आयात किया है, जिससे घरेलू मार्केट में बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाई जा सके।

 

MSP बढ़ाने की सिफारिश

दरअसल सीएसीपी (कृषि लागत और मूल्य आयोग) ने इस खरीफ मार्केटिंग सीजन में धान, रागी, मक्का, अरहर, मूंग और उड़द के एमएसपी में 3 से 8 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की सिफारिश सरकार से की थी।

व्यापार जगत की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें..

संबंधित खबरें...

Back to top button