
देश में कोरोना के नए मामलों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 9,531 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 36 मरीजों की मौत हो गई, जबकि 11,726 लोग ठीक भी हुए। वहीं अब देश में एक्टिव केस की संख्या 97,648 हो गई है।
देश में कोरोना पर एक नजर
नए केस: 9,531
कुल मामले: 4,43,48,960
एक्टिव केस: 97,648
कुल रिकवरी: 4,37,23,944
कुल मृत्यु: 5,27,368
कुल वैक्सीनेशन: 2,10,02,40,361
क्या है रिकवरी रेट ?
देश में कुल संक्रमितों में सक्रिय केस की मौजूदा संख्या 0.23 फीसदी है। अब तक कुल संक्रमितों में से 98.59 फीसदी स्वस्थ हो चुके हैं। कोविड मृत्यु दर 1.19 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक, डेली पॉजिटिविटी रेट 4.15% दर्ज की गई है, जबकि वीकली पॉजिटिविटी रेट 3.59% है।
कोरोना के नए मामलों में आई कमी
रविवार को देश में 11,539 नए मरीज सामने आए थे और सक्रिय केस घटकर 99,879 रह गए थे। शनिवार को देश में 13,272 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। इस तरह बीते तीन दिनों से इनमें लगातार कमी आ रही है।
ये भी पढ़ें- Corona Update : देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार… 24 घंटे में 11,539 नए संक्रमित मिले; एक्टिव केस भी हुए कम
अमेरिका में संक्रमण बढ़ाने वाला भारत में बीए.5 कमजोर पड़ा : इन्साकॉग
अमेरिका में संक्रमण बढ़ाने वाला कोरोना वायरस का बीए.5 स्वरूप भारत में कमजोर पड़ चुका है। जीनोम सीक्वेंसिंग से वायरस के परिवर्तन पर निगरानी रखने वाले इन्साकॉग ने इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है। बीए.5 छह महीने से भारतीय कोरोना संक्रमित मरीजों में मिल रहा था, लेकिन पिछले 30 दिन में इसकी मौजूदगी न के बराबर है।