गुना। कलेक्टर डॉ. सतेंद्र सिंह के बेटे प्रेमांशु सिंह के साथ एक चौंकाने वाली ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है। उनके बैंक खाते से 2 लाख 8 हजार 500 रुपए की रकम धोखेबाजों ने उड़ा दी। घटना 3 मई की बताई जा रही है, जब प्रेमांशु के मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति ने मैसेज भेजा। इसमें SBI कार्ड के रिवॉर्ड पॉइंट रिडीम करने के लिए एक लिंक भेजी गई। प्रेमांशु ने जैसे ही लिंक पर क्लिक किया, उसके खाते से 50 हजार रुपए कट गए।
तीन बार हुई ठगी, समझ नहीं पाए प्रेमांशु
पहली बार में रकम कटने के बाद सायबर फ्रॉड करने वाले ने प्रेमांशु को फोन कर कहा कि गलत ओटीपी दर्ज होने के कारण पॉइंट रिडीम नहीं हो पाए। उन्होंने प्रेमांशु को एक ओटीपी भेजा। इस बार प्रेमांशु ने ओटीपी एंटर कर दिया, जिसके बाद फिर उसके खाते से 98 हजार 500 रुपए कट गए। सिलसिला यहीं नहीं थमा, इसके बाद धोखेबाजों ने फिर यही कहते हुए प्रेमांशु को ओटीपी भेजा और उनके खाते से 60 हजार रुपए और निकाल लिए।
एसबीआई कस्टमर केयर में की शिकायत
इस धोखाधड़ी के बाद प्रेमांशु ने तुरंत एसबीआई कस्टमर केयर से संपर्क किया, लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। मजबूर होकर उन्होंने 10 जून 2024 को कैंट पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। कैंट टीआई दिलीप राजौरिया के अनुसार इस मामले में अज्ञात जालसाजों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। गौरतलब है यह घटना जिले में चर्चा का विषय बन गई है।
अलर्ट रहें, ऑनलाइन फ्रॉड से ऐसे बचें
- किसी भी अनजान व्यक्ति के भेजे हुए लिंक पर क्लिक न करें।
- बैंक से लेन-देन संबंधी काम ब्रांच में जाकर ही करें।
- बैंकिंग जानकारी या ओटीपी किसी के साथ भी शेयर न करें।
- किसी भी तरह का संदेह होने पर तुरंत बैंक और पुलिस से संपर्क करें
ये भी पढ़ें – फर्जी पार्सल वापस करने के बहाने OTP पूछ कर चपत लगा रहे सायबर क्रिमिनल