ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

Bhopal News : हवाई फायर कर दहशत फैलाने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, थार व रायफल जब्त

- अयोध्यानगर पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 20 लाख का सामान बरामद

भोपाल। राजधानी भोपाल के अयोध्यानगर थाना क्षेत्र में बीती रात हवाई फायर कर रौब दिखाने वाले चार युवकों को पुलिस ने दबोच लिया है। यह युवक एक काले रंग की थार गाड़ी से आए थे और शीतल पैराडाइज अपार्टमेंट के बाहर तीन हवाई फायर कर दहशत फैलाकर फरार हो गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त थार वाहन, 12 बोर राइफल और तीन खाली कारतूस जब्त किए हैं। जब्त सामग्री की कुल कीमत करीब 20 लाख रुपए बताई जा रही है।

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, ये घटना बुधवार रात लगभग 3 बजे की है जब शीतल पैराडाइज अपार्टमेंट के बाहर तैनात गार्ड गुरूप्रसाद सचान ने देखा कि एक काली थार गाड़ी आकर रुकी। उसमें से 3-4 युवक उतरे और परिसर में घुसकर मंदिर के सामने गाड़ी रोक दी। इसके बाद उन्होंने गाड़ी से बंदूक निकालकर तीन हवाई फायर किए और मौके से फरार हो गए। घटना से अपार्टमेंट में डर और तनाव का माहौल बन गया।

पुलिस की सक्रियता से आरोपी चढ़े हत्थे

पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्र और अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अवधेश गोस्वामी के निर्देश पर जोन-2 की टीम ने तत्काल जांच शुरू की। घटनास्थल के CCTV फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों की पहचान की गई। टीम ने थार गाड़ी, राइफल व कारतूस जब्त करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपियों का विवरण

  1. अनिकेत ठाकुर (23) – ग्राम मनकापुर, रायसेन। हाल निवास: बंगरसिया, मिसरोद।
  2. राज ठाकुर (24) – बारना बस्ती, बाड़ी, रायसेन। हाल निवास: बंगरसिया, मिसरोद।
  3. अमन दुबे (23) – फॉर्च्यून डिवाइन सिटी, मिसरोद।
  4. सजल रघुवंशी (21) – ग्राम नीगरी, सिलवानी, रायसेन। हाल: साकेत नगर, भोपाल।

ये भी पढ़ें- School Timing Change : बढ़ती गर्मी के बीच छात्रों को राहत, भोपाल में बदली स्कूलों की टाइमिंग, दोपहर 12 बजे के बाद नहीं लगेंगी क्लासेस

संबंधित खबरें...

Back to top button