ताजा खबरमध्य प्रदेशशिक्षा और करियर

एक साल में नौकरी के चाहे जितने फॉर्म भरें, फीस एक ही लगेगी, यूथ महापंचायत में सीएम कर सकते हैं घोषणा

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज अपने चौथे कार्यकाल के तीन साल पूरे कर रहे हैं। इस मौके पर वे युवाओं को नई सौगात देने जा रहे हैं। भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में आज होने वाली यूथ महापंचायत में वह घोषणा करेंगे कि सरकारी नौकरी में भर्ती के लिए आवेदन करने वाले युवाओं को अब पूरे साल में सिर्फ एक बार ही परीक्षा फीस भरनी होगी। यही नहीं, मुख्यमंत्री मप्र युवा आयोग और युवा सलाहकार परिषद का गठन करने का भी ऐलान कर सकते हैं। आज लाल परेड ग्राउंड में प्रदेश की युवा नीति भी जारी होगी। बता दें कि इसी साल के अंत में मध्यप्रदेश विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में सरकार हर वर्ग को साधने की तैयारी में लगी है।

2008 से 773 करोड़ रुपए वसूली फीस

गौरतलब है कि अभी एक अभ्यर्थी एक साल में सरकारी नौकरी के लिए तकरीबन 7 तक परीक्षाएं देता है। इन परीक्षाओं का आयोजन कर्मचारी चयन मंडल और एमपीपीएससी कराता है। अमूमन एक परीक्षा की फीस 250 रुपए न्यूनतम होती है, जो 550 रुपए तक होती है। कर्मचारी चयन मंडल ने 2008 से लेकर 2022 के बीच करीब 265 परीक्षाओं का आयोजन किया। इनमें तकरीबन 1.86  करोड़ युवा शामिल हुए। यदि 250 रुपए के हिसाब से देखें तो इनसे 773 करोड़ रुपए तक की फीस वसूली गई।

फीस में हो सकता है इजाफा

बताया जाता है कि पूरे साल में एक बार ही फीस लेने की घोषणा हो जाती है तो युवाओं पर परीक्षा फीस का बोझ कम होगा और उन युवाओं को काफी राहत मिलेगी, जो आर्थिक रूप से पिछडे़ हैं। हालांकि, इस योजना की घोषणा होने के बाद कर्मचारी चयन मंडल अपनी परीक्षा फीस में कुछ इजाफा कर सकता है।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button