ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेशराष्ट्रीय

सरकार… खत्म हुआ आपका भी इंतजार, अयोध्या जाकर राम मंदिर में शीश नवा सकेंगे BJP शासित राज्यों के CM, कैबिनेट भी जाएगी साथ

दिल्ली/भोपाल। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर मौजूद न रह सके प्रदेशों के सीएम और कैबिनेट मंत्रियों का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है। अब जिन प्रदेशों में बीजेपी की सरकारें हैं, वहां के सीएम को उनकी पूरी कैबिनेट के साथ अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन का मौका मिलेगा। इसके लिए बकायदा रोस्टर जारी किया गया है। सबसे पहले भाजपा शासित राज्यों में त्रिपुरा की बारी आएगी, वहीं सबसे अंत में बारी एमपी की आएगी। एमपी में सीएम डॉ मोहन यादव समेत उनकी पूरी कैबिनेट 4 मार्च को अयोध्या में नवनिर्मित राम मंदिर में विराजे रामलला के दर्शन करेगी।

इस तरह बनाया गया शेड्यूल

बीजेपी की राज्य सरकारों द्वारा लगातार बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व और केंद्र सरकार से आग्रह किया जा रहा था कि उन्हें रामलला के मौके पर अयोध्या में मौजूद रहने का अवसर नहीं मिला। पीएम के आग्रह पर उन्होंने अपने अपने प्रदेश में रहकर ही राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की। ऐसे में अब उन्हें जल्द से जल्द राम मंदिर के दर्शन का अवसर दिया जाना चाहिए। हालांकि राम मंदिर में फिलहाल चल रही भक्तों की भारी भीड़ के चलते बीजेपी नेतृत्व ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार से इसके लिए रास्ता निकालने को कहा। इसके बाद यूपी सरकार की सलाह पर बीजेपी ने ये शेड्यूल तैयार किया।

मंत्री भी जाएंगे सीएम के साथ

बीजेपी द्वारा बनाए गए शेड्यूल के अनुसार 31 जनवरी को त्रिपुरा, 1 फरवरी को यूपी, 2 फरवरी को उत्तराखंड, 5 फरवरी को महाराष्ट्र, 9 फरवरी को हरियाणा, 15 फरवरी को गोवा, 22 फरवरी को असम, 24 फरवरी को गुजरात और फिर 4 मार्च को मध्य प्रदेश के सीएम अपनी पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दर्शन करने अयोध्या जाएंगे।

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir : स्वर्ग सी सजी अयोध्या में विराजे रामलला, प्राण प्रतिष्ठा का दिव्य अनुष्ठान हुआ पूरा

संबंधित खबरें...

Back to top button