इंदौरखबरें ज़रा हटकेताजा खबरमध्य प्रदेश

अरे…! इन्सान की शक्ल वाला बकरी का अनोखा बच्चा…बना हुआ है अचरज और आकर्षण का केंद्र, देखने के लिए उमड़ रही भीड़

इंदौर। शहर के चन्दन नगर इलाके में आजकल मोहमद मौसिन के घर का पता लोग पूछ रहे हैं.. और पूछें भी क्यों न, आखिर उनके घर एक अनोखी और हैरतअंगेज घटना जो हुई है। असल में मौसिन का घर इसलिए इलाके में आकर्षण का केंद्र बना है, क्योंकि उनकी पालतू बकरी भूरी ने बुधवार को दो मेमनों को जन्म दिया जिनमें से एक की शक्ल इंसान से मिलती है। हालांकि दूसरा मेमना पूरी तरह से सामान्य है। मौसिन के मुताबिक दोनों मेमने पूरी तरह स्वस्थ हैं। अब इलाके के लोगों की भीड़ मौसिन के घर तक इस मेमने को देखने आ रही है।

 

इंसान की तरह दिखने वाला मेमना पूरी तरह स्वस्थ

मौसिन बताते हैं कि मालवी प्रजाति की भूरी की उम्र लगभग डेढ़ साल है और अब तक तीन बार बच्चों को जन चुकी है। वे इस अनोखे मेमने को कुदरत का करिश्मा बता रहे हैं। इंसान की तरह दिखाई देने वाला ये बकरी का बच्चा जन्म के बाद से पूरी तरह स्वस्थ है और फिलहाल उसके साथ किसी तरह कोई शारीरिक दिक्कत नहीं है। कई सालों से मौसिन शौकिया तौर पर बकरा-बकरी पाल रहे है और वे मूल रूप से लकड़ी बेचने का काम करते हैं। हालांकि इस तरह की विकृति वाले जानवरों के लंबे समय तक जीवित रहने के मामले कम ही होते हैं, लेकिन मौसिन का दावा है कि फिलहाल यह मेमना पूरी तरह से  फिट है और सामान्य मेमनों की तरह ही व्यवहार कर रहा है।

वीडियो देखने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें –

https://x.com/psamachar1/status/1734889031152840752?s=20

डॉक्टर्स का दावा, चमत्कार नहीं बीमारी है

पशुचिकित्सकों का कहना है कि बकरी के मेमने ‘हेड डायस्पेपसिया’  ना मकी बीमारी है, जो 50 हजार में एक जानवर में होती है। हालांकि ये रोग मुख्य रूप से गाय-भैसों में होता है। डॉक्टर्स का दावा है कि इस रोग में जानवर का सिर सूज जाता है। इसके पीछे का असली कारण गर्भावस्था के दौरान विटामिन ए की कमी और प्रेग्नेंसी के वक्त गलत दवाएं देने जैसी वजह है, जिसका असर होने वाले मेमने और बछड़ों पर होता है। डॉक्टर्स भी दावा करते हैं कि इस विकार के कारण पशुओं के शरीर की बनावट बदल जाती है और लोग इसे चमत्कार समझ लेते हैं।

ये भी पढ़ें- VIDEO : लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक, सदन की कार्यवाही में दर्शक दीर्घा से घुसे दो शख्स; जूते से स्प्रे निकालकर छिड़का

संबंधित खबरें...

Back to top button